एस.डी.आर.वी. कॉन्वेंट स्कूल में नन्ही बांसुरी जायसवाल ने किया विद्यालय का नाम रोशन
एस.डी.आर.वी. कॉन्वेंट स्कूल में नन्ही बांसुरी जायसवाल ने किया विद्यालय का नाम रोशन
ग्रेटर नोएडा ।एस.डी.आर.वी. कॉन्वेंट स्कूल के लिए अत्यंत गर्व और हर्ष का विषय है कि 17 अक्टूबर 2025 को विद्यालय की कक्षा द्वितीय की प्रतिभाशाली छात्रा बांसुरी जायसवाल ने फिएस्टा 2025 — जो कि दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित एक इंटर-स्कूल एनुअल मेगा फेस्ट था — में आयोजित क्लासिकल सोलो डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।बांसुरी के मनमोहक नृत्य, निपुणता, समर्पण और कलात्मक उत्कृष्टता ने न केवल दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया बल्कि निर्णायकों से भी भरपूर प्रशंसा प्राप्त की। विद्यालय की प्रधानाचार्या गार्गी घोष कंसाबनिक ने बांसुरी को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि बांसुरी की यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है।एस.डी.आर.वी. कॉन्वेंट स्कूल को अपनी इस नन्ही प्रतिभा पर अत्यंत गर्व है और विद्यालय भविष्य में भी अपने विद्यार्थियों को ऐसे अवसर प्रदान करता रहेगा, जहाँ वे अपनी कला और प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।