जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी, ग्रेटर नोएडा में literary Multilingual Fest Melange) का हुआ आयोजन।
जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी, ग्रेटर नोएडा में literary Multilingual Fest Melange) का हुआ आयोजन।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल । बिनु निज भाषा ज्ञान के, मिटे न हिए को शूल ।। भाषा के द्वारा ही हम अपने मन के भावों को व्यक्त कर सकते हैं। भाषा के विकास के बिना मनुष्य का विकास अधूरा है। शिक्षा के क्षेत्र में विकास को छूता हुआ स्वर्णनगरी स्थित जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा पूरी लगन से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य, बहुमुखी विकास, जीवन में सार्थकता तथा आत्मनिर्भरता का संचार कर रहा है। नित नए-नए आयामों को स्थापित करता हुआ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर है।इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० रेणू सहगल के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों में भाषा की उन्नति एवं अभिव्यक्ति हेतु दिनांक 11 जुलाई 2024 को विद्यालय में भाषा उत्सव (literary Multilingual Fest) का आयोजन किया गया जिसमें एन० सी० आर० के कुल 20 प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों ने भाग लिया।आयोजन का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या व मुख्यातिथि निपुणिका शाहिद , (मीडिया सेंटर प्रमुख क्राइस्ट युनिवर्सिटी) ने अन्य अतिथि गण के साथ दीप प्रज्ज्वलन करके किया। वंदना, स्वागत गान व मनमोहक नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। तत्पश्चात विषय से संबंधित अनेक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं का आकलन करने के लिए विषय में निपुण अन्य विद्यालयों के अध्यापकों को आमंत्रित किया गया था | सबने विद्यालय के आयोजन व व्यवस्था की सराहना की साथ में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है, जिसके लिए जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल बधाई का पात्र है।सभी प्रतियोगिताओं में सर्वोच्च श्रेणी की उपाधि से जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी, ग्रेटर नोएडा को अलंकृत किया गया द्वितीय स्थान पर जे पी पब्लिक स्कूल नोएडा तथा तृतीय स्थान पर ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल एवं विश्व भारती पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा रहे। समस्त आयोजन बहुत ज्ञानवर्धक व उत्साहपूर्ण रहा।