दादरी मदरसे में हर बार की तरह इस बार भी बहुत ही हर्ष उल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
दादरी मदरसे में हर बार की तरह इस बार भी बहुत ही हर्ष उल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। दादरी में जीटी रोड स्थित मदरसा करीम उल उलूम जूनियर हाईस्कूल में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि एच के शर्मा ने देश के संविधान के बारे में बताते हुए कहा कि आज के दिन देश का संविधान लागू किया गया, श्री शर्मा ने इस दौरान बच्चों के देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रशंसा भी की। इस दौरान हाजी अय्यूब मलिक (वरिष्ठ नेता) ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के बारे में जानकारी देने के साथ ही संस्था के पूर्व प्रबंधक मरहूम हाजी सईद प्रधान को याद करते हुए कहा कि प्रधान सईद प्रधान ने दशकों तक संस्थान की सेवा की, इस मौके पर हाजी शौकीन सिद्दीकी, हाजी रज्जाक अहमद, हाजी इस्लामुद्दीन मलिक, हाजी नूर अब्बासी, हाजी सलाउद्दीन मलिक, फरमान ठेकेदार, समसुद्दीन सैफी, यामीन सैफी, इकलाख अब्बासी, हाजी मोइनुद्दीन मलिक, शादाब मलिक, शानू मलिक, असद हमजा आदि की उपस्थिति दर्ज रही।