ग्रेटर नोएडा के GIMS में जीवन रक्षक प्रशिक्षण: हर महीने होगा BCLS वर्कशॉप
ग्रेटर नोएडा के GIMS में जीवन रक्षक प्रशिक्षण: हर महीने होगा BCLS वर्कशॉप
ग्रेटर नोएडा। गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (GIMS), ग्रेटर नोएडा ने स्वास्थ्य क्षेत्र में दक्ष मानव संसाधन तैयार करने के अपने मिशन को आगे बढ़ाते हुए “GIMS विद्या सेतु” नामक स्किल, एजुकेशन और ट्रेनिंग यूनिट की स्थापना की है। इस पहल के तहत संस्थान ने इंडियन रिससिटेशन काउंसिल फेडरेशन (IRFC) के सहयोग से 20 सितम्बर 2025 को बेसिक कार्डियक लाइफ सपोर्ट (BCLS) कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम हृदय और श्वसन संबंधी आपात स्थितियों में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया देने की क्षमता विकसित करने पर केंद्रित है। BCLS कोर्स पूरा करने वाले प्रतिभागी प्रमाणित BCLS प्रोवाइडर बन जाते हैं, जो उन्हें आपातकालीन परिस्थितियों में आत्मविश्वास के साथ कार्य करने में सक्षम बनाता है। प्रशिक्षण सत्रों का संचालन प्रमाणित प्रशिक्षकों द्वारा किया जाएगा, जिसमें थ्योरी के साथ-साथ उच्च गुणवत्ता वाले मैनिकिन्स पर सिमुलेशन आधारित प्रैक्टिकल अभ्यास भी शामिल होगा।
कोर्स की प्रमुख विशेषताएं:
CPR तकनीक, AED का उपयोग और चोकिंग जैसी आपात स्थितियों का प्रबंधन प्रशिक्षित विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण मेडिकल प्रोफेशनल्स के साथ आम नागरिकों के लिए भी उपयोगी
प्रमाणित BCLS प्रोवाइडर बनने का अवसर प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को नियमित वर्कशॉप का आयोजन GIMS की यह पहल न केवल चिकित्सा शिक्षा को व्यावहारिक और सशक्त बना रही है, बल्कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को भी नई ऊंचाई दे रही है। यह प्रशिक्षण युवाओं, स्वास्थ्यकर्मियों और आमजन को जीवन रक्षक कौशल से लैस करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।