GautambudhnagarGreater noida news

समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश@2047 संवाद कार्यक्रम का एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ग्रेटर नोएडा में हुआ भव्य आयोजन

समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश@2047 संवाद कार्यक्रम का एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ग्रेटर नोएडा में हुआ भव्य आयोजन

उद्यमियों, स्वयंसेवी संगठनों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व कृषकों ने प्रबुद्धजनों के समक्ष रखें अपने सुझाव

गौतमबुद्धनगर। “समर्थ उत्तर प्रदेश – विकसित उत्तर प्रदेश @2047” के विजन को साकार करने की दिशा में आज ग्रेटर नोएडा स्थित एल0जी0 इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पर्यटन सांस्कृतिक एवं धर्मार्थ विभाग उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव/समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश@2047 हेतु जनपद के नोडल अधिकारी मुकेश कुमार मेश्राम, जिलाधिकारी मेधा रूपम, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 शिवाकांत द्विवेदी, सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी दिनेश त्यागी, सेवानिवृत्त कृषि निदेशक सोराज सिंह तथा विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता अनिल कुमार गुप्ता ने प्रतिभाग किया। नोडल अधिकारी मुकेश कुमार मेश्राम ने अपने संबोधन में कहा कि “विकसित भारत एवं विकसित उत्तर प्रदेश @2047” का लक्ष्य केवल सरकार का नहीं है, बल्कि यह हर नागरिक की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि हमें वर्ष 2047 तक अपने प्रदेश और देश को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में ले जाना है तो हमें यह स्वीकार करना होगा कि विकास की यात्रा की शुरुआत घर-परिवार से होती है। उन्होंने कहा कि विकसित परिवार से विकसित समाज बनता है और विकसित समाज से विकसित राज्य का निर्माण होता है व विकसित राज्य मिलकर ही विकसित भारत का सपना साकार कर सकते हैं।मेश्राम ने इस बात पर बल दिया कि विकास की प्रक्रिया को स्थायी और सार्थक बनाने के लिए हमें अपनी भारतीय संस्कृति, परंपराओं और सामाजिक मूल्यों से आने वाली पीढ़ियों को जोड़े रखना होगा। क्योंकि केवल आर्थिक प्रगति ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों का संरक्षण एवं संवर्धन भी उतना ही आवश्यक है। यही संतुलन हमें एक सशक्त, आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाएगा। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया कि विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश के इस महायज्ञ में सभी लोग सक्रिय भागीदारी करें। उन्होंने कहा कि आपका योगदान केवल आपके विचारों, सुझावों और प्रयासों से ही संभव है। इसलिए आप सभी अपने मित्रों, परिवारजनों एवं समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रोत्साहित करें कि वे अपने सुझाव क्यूआर कोड के माध्यम से सरकार तक अवश्य पहुँचाएँ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि “विकसित भारत एवं विकसित उत्तर प्रदेश @2047” के महत्त्वाकांक्षी विजन को साकार करने में समाज के प्रत्येक वर्ग – उद्यमियों, व्यापारियों, श्रमिकों, कृषकों, शिक्षकों, विद्यार्थियों, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं तथा स्वयंसेवी संस्थाओं का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में यह विजन तभी वास्तविकता में बदल सकेगा, जब समाज के सभी वर्ग समर्पित भाव से सहयोग दें। उन्होंने कहा कि संवाद कार्यक्रम में प्राप्त सभी बहुमूल्य सुझावों को संकलित कर मा0 मुख्यमंत्री जी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और इन्हें विजन डॉक्यूमेंट 2047 में समाहित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी मुकेश कुमार मेश्राम को संवाद कार्यक्रम के प्रथम दिन प्राप्त प्रमुख सुझावों से भी अवगत कराया। उन्होंने आश्वस्त किया कि व्यापारियों, उद्यमियों, श्रमिकों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं की समस्याओं के निराकरण हेतु जिला प्रशासन सदैव तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के दौरान एल0जी0 इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के मैनेजर गगनदीप सिंह ने पावर प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से कंपनी द्वारा निर्मित किए जा रहे उत्पादों की विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा यह भी बताया कि कंपनी विकसित भारत एवं विकसित उत्तर प्रदेश के लक्ष्य की प्राप्ति में किस प्रकार सार्थक योगदान दे सकती है। इस अवसर पर उपस्थित सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारियों ने भी उद्यमियों, स्वयंसेवी संगठनों, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं एवं कृषकों से संवाद स्थापित किया और “विकसित भारत – विकसित उत्तर प्रदेश” के संकल्प को साकार करने हेतु उनके बहुमूल्य सुझाव प्राप्त किए। मुख्य विकास अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी विशिष्ट अतिथियों, प्रबुद्धजनों, उद्यमी, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, स्वयंसेवी संगठनों तथा कृषकों का कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप प्रवेश, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कुमुद चौधरी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button