GautambudhnagarGreater noida news

सपा कार्यालय पर हुआ विधान एमएलसी प्रत्याशियों का स्वागत

सपा कार्यालय पर हुआ विधान एमएलसी प्रत्याशियों का स्वागत

ग्रेटर नोएडा।अगले वर्ष होने वाले विधान परिषद सदस्य चुनाव स्नातक एवं शिक्षक की तैयारी को लेकर गुरुवार को समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में विधान परिषद सदस्य चुनाव स्नातक एवं शिक्षक के लिए अधिक से अधिक संख्या में पार्टी के समर्थकों के वोट बनवाने के लिए विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान मेरठ खंड निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी से विधान परिषद सदस्य स्नातक के प्रत्याशी एडवोकेट परमेंद्र भाटी एवं विधान परिषद सदस्य शिक्षक के प्रत्याशी डॉक्टर नितिन तोमर का पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि विधान परिषद चुनाव में विजय हासिल करने के लिए सभी कार्यकर्ता को गांव-गांव जाकर पार्टी समर्थकों की वह तो बनवाने का काम पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ करें और अधिक से अधिक लोगों को समाजवादी पार्टी से जोड़ने का कार्य करें। इस मौके पर विधान परिषद सदस्य स्नातक के प्रत्याशी एडवोकेट प्रर्मेंद्र भाटी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को स्नातक चुनाव के लिए अधिक से अधिक लोगों से जनसंपर्क कर वोट बनवाने के लिए प्रेरित करना होगा। इस मौके पर विधान परिषद सदस्य शिक्षक के प्रत्याशी डॉ नितिन तोमर ने कहा कि एक शिक्षक का देश के भविष्य निर्माण में बड़ा योगदान होता है। ऐसे में विधान परिषद सदस्य शिक्षक चुनाव अति महत्वपूर्ण है। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र नागर, पूर्व जिला अध्यक्ष वीर सिंह यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भाटी, एडवोकेट रामशरण नागर, कृष्ण चौहान, मेहंदी हसन, सुनीता यादव, शशि यादव, सुरेंद्र नागर, विपिन सेन सुभाष भाटी, जुगती सिंह, अमित रोनी, अक्षय सिंह भाटी, रोहित मत्ते गुर्जर, दीपक नागर, गुलशन, अनीता चौहान, हैप्पी पंडित, सुनील बदौली, जगत खारी, विपिन नागर, गजेंद्र यादव, विजेन्द्र चौहान, योगेश गौतम, सुमित पंडित, हारून सैफी, संजीव नागर, राहुल आर्यन, तेजपाल तोमर, सोनू सेन, करतार चौहान, अनिल नागर, प्रतीक भाटी, संजीदा बेगम, , मयंक गौतम, मास्टर चमन नागर, पवन जोगी, राशिद सिद्दकी, वीरपाल नागर, रोहिन गौतम, जावेद अंसारी, जय सिंह चंदेल, मनोज नागर, मंसूब रिजवी, विजेंदरी, पूजा, अनीसा खान, विजय यादव आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button