समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष को लालकुंआ चौकी प्रभारी ने दी मुकदमा दर्ज करने की धमकी, चुनाव प्रयोग के लिए निजी इननोवा गाड़ी जमा कराने के लिए कहा
समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष को लालकुंआ चौकी प्रभारी ने दी मुकदमा दर्ज करने की धमकी, चुनाव प्रयोग के लिए निजी इननोवा गाड़ी जमा कराने के लिए कहा
भाजपा सरकार ने गौतम बुध नगर में नहीं बनाया एक भी सरकारी अस्पताल व सरकारी स्कूल: डॉक्टर महेंद्र सिंह नागर
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। बुधवार को इंडिया गठबंधन प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र सिंह नागर ने गौतम बुध नगर लोकसभा क्षेत्र के सर्फाबाद, सोरखा, पर्थला, होशियारपुर, गढ़ी चौखंडी, बहलोलपुर, छिजारसी, वाजिदपुर, बसई, नवादा, हाजीपुर के साथ इनके आसपास के सभी सेक्टरों व बाजारों में जनसंपर्क कर वोट मांगे। जनसंपर्क के दौरान डॉ महेंद्र सिंह नागर का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया ओर चुनाव में पूर्ण समर्थन देने का वायदा किया। जनसंपर्क के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए डॉक्टर महेंद्र सिंह नागर ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा पिछले 10 वर्ष के कार्यकाल में गौतम बुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में एक भी सरकारी अस्पताल ओर सरकारी स्कूल नहीं बनवाए हैं। केवल सरकार द्वारा निजी अस्पतालों बढ़ावा दिया गया है और लूटने के लिए छोड़ दिया। जिसका बड़ा नुकसान जनता ने कोरोना काल में झेला है कोरानाकाल में निजी अस्पतालों में खुलेआम लूट मची थी। उसके बावजूद हजारों लाखों लोगों ने अपनों को खोया। दूसरी तरफ अच्छे स्तर के सरकारी स्कूल न होने के कारण अभिभावक अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा दिलाने को मजबूर है जिसके चलते प्राइवेट स्कूल ऊंची फीस के नाम पर जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम कर रहे हैं। और कहा की भाजपा की केंद्र सरकार के दस वर्ष के कार्यकाल में व उत्तर प्रदेश सरकार के सात वर्ष के कार्यकाल में गौतम बुध नगर के अंदर कोई भी बड़ा विकास कार्य नहीं हुआ है जिसके चलते जनता अपने आप को ठगा हुया महसूस कर रही है। उत्तर प्रदेश की शो विंडो कहे जाने वाले नोएडा जैसे शहर में मूलभूत सुविधाओं के लिए लोक तरस रहे हैं यदि हाईटेक शहर के विकास की यह स्थिति है तो और जनपदों की स्थिति क्या होगी यह आप भली भांति अंदाज़ा लगा सकते हैं। यह है उत्तर प्रदेश की सच्ची तस्वीर। जनसंपर्क के दौरान सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।