समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष को लालकुंआ चौकी प्रभारी ने दी मुकदमा दर्ज करने की धमकी, चुनाव प्रयोग के लिए निजी इननोवा गाड़ी जमा कराने के लिए कहा
समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष को लालकुंआ चौकी प्रभारी ने दी मुकदमा दर्ज करने की धमकी, चुनाव प्रयोग के लिए निजी इननोवा गाड़ी जमा कराने के लिए कहा
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। समाजवादी पार्टी गौतमबुद्धनगर के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी से पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के अंतर्गत आने वाली लालकुआं पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज द्वारा चुनाव में प्रयोग करने हेतु गाड़ी मांगने का मामला सामने आया है। चौकी इंचार्ज ने गाड़ी न देने पर मुकदमा दर्ज करने की भी धमकी दी है। यह जानकारी देते हुए सपा के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने बताया कि दोपहर 12:00 बजे लगभग चौकी इंचार्ज लाल कुआं का उनके मोबाइल फोन पर फोन आया और रौब झाड़ते हुए उनकी नई इनोवा गाड़ी को पुलिस चुनाव प्रयोग के लिए पुलिस लाइन गाजियाबाद में जमा करने की बात कही। जब जिलाध्यक्ष ने इसका कारण पूछा और अपनी पहचान बताई तो उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी। जिलाध्यक्ष ने कहा की पुलिस जानबूझकर आम आदमी को प्रताड़ित कर रही है। राजनीतिक व्यक्तियों के साथ पुलिस का रवैया बेहद अपमानजनक है। उन्होंने इस प्रकरण की पुलिस उच्च अधिकारियों एवं निर्वाचन आयोग में शिकायत करने की बात कही है।