GautambudhnagarGreater noida news

एस्टर स्कूल, डेल्टा 1, ग्रेटर नोएडा तथा भारतीय आदर्श वैदिक इंटर कॉलेज, तिलपता में “भारत को जानो” प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

एस्टर स्कूल, डेल्टा 1, ग्रेटर नोएडा तथा भारतीय आदर्श वैदिक इंटर कॉलेज, तिलपता में “भारत को जानो” प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

ग्रेटर नोएडा ।भारत विकास परिषद्, विवेकानन्द शाखा द्वारा एस्टर स्कूल, डेल्टा 1, ग्रेटर नोएडा तथा भारतीय आदर्श वैदिक इंटर कॉलेज, तिलपता में भारत को जानो प्रतियोगिता के प्रथम चरण का आयोजन किया गया।  एस्टर स्कूल में कक्षा 6 से 8 के 219 विद्यार्थियों ने तथा 9 से 12 तक के 238 विद्यार्थियों ने दो वर्गों में भारतवर्ष के भौगोलिक, ऐतिहासिक, सभ्यता संस्कृति संस्कारों से संबंधित सांस्कृतिक विषय, धार्मिक ग्रंथों, ऋषियों, महापुरुषों आदि से संबंधित सामान्य ज्ञान की बहु विकल्पीय परीक्षा दी। लिखित परीक्षा में जूनियर वर्ग में अनिरुद्ध ने प्रथम तथा आराध्या एवं अथर्व ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया | सीनियर वर्ग में आदित्य ने प्रथम तथा रुद्राक्षी एवं आरुष ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया | वैदिक इंटर कॉलेज में कक्षा 6 से 12 तक की 137 बालिकाओं ने लिखित परीक्षा में प्रतिभाग किया जिसमें जूनियर वर्ग में डॉली कुमारी ने प्रथम तथा कल्पना, उन्नति एवं छवि ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया l सीनियर वर्ग में वंशिका, नीरू और इशू ने प्रथम तथा निकिता और शिवानी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया | राजेश बिहारी ने बताया कि भारत को जानो प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र – छात्राओं में अपने देश के प्रति प्रेम, गर्व और समर्पण के भाव को जाग्रत करना है | प्रोफ विवेक कुमार ने भारत विकास परिषद् का संक्षिप्त परिचय एवं इसके उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। संगीता वर्मा एवं नबनीता महेश ने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता से संबंधित नियम बताए।  प्रतियोगिता के आयोजन में एस्टर स्कूल के वाईस प्रिंसिपल जयवीर डागर, कोऑर्डिनेटर शगुन चड्ढा, वैदिक इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल अमरेश चपराना, जसवीर आर्य तथा शिक्षक / शिक्षिकाओं ने सहयोग दिया।

Related Articles

Back to top button