GautambudhnagarGreater noida news

किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा ने साबौता अंडरपास पर की पंचायत 1 अगस्त को यमुना प्राधिकरण में होगी हाई लेवल मीटिंग

किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा ने साबौता अंडरपास पर की पंचायत 1 अगस्त को यमुना प्राधिकरण में होगी हाई लेवल मीटिंग

आज किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा की महापंचायत ट्रेवर क्षेत्र के साबोता अडर पास पर हुई जिसकी अध्यक्षता हरवीर सिह एवं संचालन कृष्ण नागर ने किया सुबह १० बजे से लोग पंचायत में इकट्ठा होने शुरू हो गये क़रीब साढ़े बारह बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर विकास के साथ सैकड़ों गाड़ियों का क़ाफ़िला पंचायत स्थल पर पहुँचा महापंचायत को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर विकास प्रधान ने की यमुना प्राधिकरण से संबंधित समस्याओं को लेकर पिछले लंबे समय से आंदोलनरत है

जिसमें नया भूमि अधिग्रहण क़ानून सर्किल रेट में बढ़ोतरी ज़ेवर एयरपोर्ट से प्रभावित विस्थापित परिवार रोज़गार एवं अबादी बैकलीज के लिए किसान दर दर की ठोकरें खा रहे हैं सुबह से ही पंचायत स्थल पर पुलिस फ़ोर्स का जमावडा रहा दोपहर ढाई बजे जेवर एसडीएम अभय सिह ए सी पी सार्थक सेगर यमुना प्राधिकरण के ओएसडी अजय शर्मा तहसीलदार मनीष एवं ज़ेवर कोतवाल संजय सिंह पंचायत स्थल पर पहुँचे और उन्होंने अधिकारियों से वार्ता कराने का आश्वासन दिया किसानों ने अधिकारियों के प्रस्ताव को ठुकरा दिया और कहा कि किसानों को बरगलाया नहीं जाएगा और ठोस निर्णय चाहिए क़रीब साढ़े सात बजे फिर दोबारा उच्च स्तरीय अधिकारियों से वार्ता के बाद सभी अधिकारी धरना स्थल पर पहुँचे और यह सुनिश्चित किया कि

1 अगस्त को यमुना प्राधिकरण में एक बड़ी बैठक संगठन की होगी एवं तीनों प्राधिकरण के CEO जिलाधिकारी एवं पुलिस कमिश्नर के साथ एक सप्ताह में वार्ता कराने का आश्वासन अधिकारियों ने दिया है अगर एक सप्ताह में वार्ता नहीं होगी तो किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा पुनः आंदोलन के लिए विवश होगा इस मौके पर विनय तालान परताप नागर डा विकास प्रधान आलोक नागर ब्रजेश भाटी तेजवीर भगत जी आयुषी सिंधु तेवतिया लौकेश भाटी नासिर प्रधान ग़ज़ब प्रधान रविन्द्र प्रधान जुबेर भाटी कृष्ण नागर सजय कसाना नफीस मेवाती निटू गुर्जर निरजा सिंह सिंहराज तवर शुभम चेची नरेंद्र भाटी सदीप चदेला एडवोकेट अर्चना सिह हरेंद्र नागर रफ़ीक कुरेशी राशिद खान विपिन कसाना लीला नागर राजकुमार रूपबास प्रमोद भाटी अशोक भाटी मनोज भाटी ओमवीर बीडीसी निरजन सिह गौरव चौधरी जीतू गुर्जर विनोद कसाना उमेश राणा नईम खान राजकुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button