GautambudhnagarGreater noida news

किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा ने एमएसपी एवं स्वामीनाथन रिपोर्ट की माँग को लेकर निकाली टैकटर तिरंगा यात्रा 

किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा ने एमएसपी एवं स्वामीनाथन रिपोर्ट की माँग को लेकर निकाली टैकटर तिरंगा यात्रा

ग्रेटर नोएडा।किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर विकास प्रधान के नेतृत्व में संयुक्त किसान मोर्चा ग़ैर राजनीतिक के आव्हान पर एमएसपी एवं स्वामीनाथन रिपोर्ट सहित जनपद गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा के जतन भाटी गोल चक्कर से पी थ्री गोल चक्कर तक टैकटर मार्च निकाला इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण नागर ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आव्हान पर स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर पिछले आंदोलनों में शहीद हुए किसानों के परिवार को मुआवज़ा एवं किसानों पर मुक़दमे वापसी स्वामीनाथन आयोग का गठन किसानों का संपूर्ण कर्ज़ा माफ़ एमएसपी पर क़ानून एवं जनपद गौतमबुद्ध नगर में तीनों प्राधिकरणों में 10 प्रतिशत भूखंड अतिरिक्त मुआवज़ा आबादी नियमावली एवं क्षेत्रीय युवाओं को उद्योगों में रोज़गार की माँग को लेकर सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ हज़ारों किसानों ने किया पैदल मार्च किया संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रजेश भाटी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को गुमराह कर रही है एवं हरियाणा सरकार ने किसानों का रास्ता रोक रखा है 5 फ़रवरी से हरियाणा के बॉर्डर पर बैठे किसानों के साथ हरियाणा सरकार ग़लत व्यवहार कर रही है इस मौक़े पर तेजवीर भगत जी प्रताप नागर विनय तालान आलोक नागर लोकेश भाटी नासिर प्रधान रवींद्र प्रधान संजय कसाना नरेंद्र भाटी योगेन्द्र मावी विनोद मलिक ऋषि कसाना हरेंद्र नागर ज़ुबैर भाटी सुभम चेची मनीष नागर संदीप चंदीला कन्नू चौधरी रफीक़ क़ुरैशी अब्दुल नईम गोलू तवर प्रमोद भाटी प्रदीप भाटी अनिल कसाना निक्की भाटी भारत नागर प्रवीण भाटी विपिन नागर गौरव चौधरी गोलू जितते विपिन कसाना आदेश गुर्जर फिरे नागर साजन शर्मा उनमेश राणा अरूण मथुरापुर पवन सजीव ललीत अरुण पुरी और मोहित भाटी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे !

Related Articles

Back to top button