GautambudhnagarGreater Noida

जेवर टोल पर किसान एकता संघ ने दिया धरना, टोल प्रशासन हुआ नतमस्तक

जेवर टोल पर किसान एकता संघ ने दिया धरना, टोल प्रशासन हुआ नतमस्तक
शफी मौहम्मद सैफी
जेवर। बृहस्पतिवार को किसान एकता संघ के बैनर तले जेवर टोल प्लाजा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में महापंचायत का आयोजन किया गया महापंचायत की अध्यक्षता राजवीर ठेकेदार तथा संचालन बेगराज महाशय ने किया गया इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने बताया की टोल की तानाशाही के खिलाफ संगठन के कार्यकर्ता सुबह 11:00 बजे हजारों की संख्या में जेवर टोल पर पहुंचे जिससे टोल प्रशासन पूरी तरह घबरा गया किसानों द्वारा 2:00 बजे का अल्टीमेटम टोल फ्री करने के लिए दिया अल्टीमेटम के बाद एसडीएम अभय सिंह जेवर व एसीपी प्रवीण कुमार सिंह किसानों के बीच पहुंचे व वार्ता के लिए आग्रह किया जिसमें किसानों का 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल एवं टोल प्लाजा के मैनेजर जेके शर्मा वह ईश्वर सिंह वार्ता में मौजूद रहे सभी विषयों को लेकर वार्ता सकारात्मक रही जिसमें किसानों की मुख्य मांगे आई डी के आधार पर क्षेत्रीय लोगों को टोल फ्री निकल जाए, मैसेज के माध्यम से किसानों को टोल फ्री करने की सुविधा को तत्काल बहाल किया जाए,बेरोजगार हुए किसानों के बच्चों को योग्यता के अनुसार नौकरी दी जाए,हाईवे के साथ-साथ सर्विस रोड को पूरा किया जाए व जेवर टोल पर किसानों के ट्रैक्टरों को टोल फ्री निकला जाए जिन किसानों को 64% अतिरिक्त मुआवजा नहीं मिला है उन्हें मुआवजा दिया जाएआदि मांगों को लेकर चर्चा हुई जिसमें एसडीएम जेवर एवं एसीपी की मध्यता में टोल प्रशासन ने सभी समस्याओं का हल करने का आश्वासन दिया प्रशासन के अनुरोध पर किसान एकता संघ द्वारा धरने को समाप्त किया गया मौके पर चौधरी बाली सिंह,रमेश कसाना,बबली कसाना वंदना चौधरी,बलदेव छाबड़ा देशराज नगर,कृष्ण बैसला प्रमोद शर्मा, वनीष प्रधान, विक्रम नागर पप्पे नागर, राजेंद्र चौहान,अमित अवाना,जग्गा अधना, जितेंद्र श्योरान,सचिन अंबावता, अरविंद सेक्रेटरी ,सतीश कनारसी ,सुभाष भाटी,उमर प्रधान,अकरम खान फरमान त्यागी,उमेद एडवोकेट, देवेन्द्र नागर आदि हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button