GautambudhnagarGreater noida news

किसान एकता संघ संगठन ने किया संगठन विस्तार गौरव भाटी बने प्रदेश उपाध्यक्ष ।

किसान एकता संघ संगठन ने किया संगठन विस्तार गौरव भाटी बने प्रदेश उपाध्यक्ष ।

दनकौर । किसान एकता संघ संगठन की विस्तार बैठक बिलासपुर में राहुल प्रधान के आवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के सानिध्य में रणवीर मास्टर की अध्यक्षता में और संचालन राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य मनीष नागर ने किया ।इस मौके पर प्रदेश महासचिव सतीश कनारसी ने बताया कि जनजागरण अभियान के तहत किसान एकता संघ संगठन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी निरंतर गांव गांव जाकर किसानों, युवाओं, मजदूरों को 25 नवम्बर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर होने वाले आन्दोलन को मजबूत करने के लिए मेहनत कर रहे हैं। और जिले में किसानों की समस्याएं पिछले काफी समय से लंबित है। समस्याओं के समाधान की तरफ ना ही प्राधिकरणों का ध्यान है और ना ही प्रदेश सरकार का जनपद गौतम बुद्ध नगर को हाईटेक जिला कहा जाता है। लेकिन बहुत ही दुर्भाग्य की बात है। कि किसानों के अधिकारों का हनन निरंतर यहां की प्राधिकरणों द्वारा किया जा रहा है। जिसको किसान एकता संघ व संयुक्त किसान मोर्चा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा ।

25 नवम्बर को आर पार की लड़ाई शुरू होगी जब तक समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक आन्दोलन जारी रहेगा।इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता उम्मेद त्यागी ने बताया कि संगठन का विस्तार करते हुए गौरव भाटी को प्रदेश उपाध्यक्ष, शंकर कसाना को पश्चिमी अध्यक्ष युवा, करतार बैंसला को प्रदेश सचिव, कुमारपाल भाटी को जिला कार्यकारणी सदस्य, आदि दर्जनों लोगों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की । इस मौके पर फूल सिंह भाटी, कृष्ण बैंसला , वनीश प्रधान, सहदेव भाटी, अरशद मैंबर, नदीम सलमानी, अकरम, फैजान, राहुल भाटी, अमित बिधूड़ी, राजेन्द्र शर्मा, आजाद, आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button