GautambudhnagarGreater noida news

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय और सिटागु केतुमति बौद्ध अकादमी में एमओयू पर चर्चा,शैक्षणिक सहयोग, विनिमय कार्यक्रम और बौद्ध अध्ययन को बढ़ावा देने पर जोर

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय और सिटागु केतुमति बौद्ध अकादमी में एमओयू पर चर्चा,शैक्षणिक सहयोग, विनिमय कार्यक्रम और बौद्ध अध्ययन को बढ़ावा देने पर जोर

ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (GBU) और म्यांमार की सिटागु केतुमति बौद्ध अकादमी के बीच शैक्षणिक सहयोग हेतु एमओयू पर चर्चा आयोजित की गई। इस बैठक में अकादमी के प्रमुख वन्दनीय डॉ. टिक्खसारा और कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह ने शैक्षणिक सहयोग, शिक्षक एवं छात्र विनिमय, बौद्ध अध्ययन एवं संस्कृति, कौशल विकास, पारंपरिक ज्ञान एवं नवाचार तकनीक तथा विपश्यना ध्यान जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया।विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. विश्वास त्रिपाठी ने वन्दनीय डॉ. टिक्खसारा का सम्मान किया। बैठक का सफल समन्वय डॉ. चंटाला वेंकट शिवसाई, विभागाध्यक्ष (एसओबीएससी) एवं निदेशक, अंतरराष्ट्रीय मामलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर म्यांमार से आए एसओबीएससी के अनेक छात्र और शोधार्थी भी उपस्थित रहे।इस संवाद ने दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक, सांस्कृतिक और शोध संबंधों को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम रखा।

Related Articles

Back to top button