GautambudhnagarGreater noida news

किसान एकता महासंघ ने यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण में किसानो की समस्याओं को लेकर वार्ता कर ज्ञापन सौंपा

किसान एकता महासंघ ने यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण में किसानो की समस्याओं को लेकर वार्ता कर ज्ञापन सौंपा

ग्रेटर नोएडा।बुधवार दिनांक 23 अप्रैल को किसान एकता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रमेश कसाना के नेतृत्व में संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल किसानो की समस्याओं को लेकर यमुना प्राधिकरण के सभागार में प्राधिकरण के अधिकारियों से वार्ता करने पहुंचा संगठन के जिला अध्यक्ष चौ अरविन्द सैकेटरी ने बताया

किसानों के 64 7% आवासीय भूखंड,आबादी निस्तारण,युवाओं को रोज़गार,भूमिहीन किसानों को आवासीय भूखंड,सभी किसानो का 33 साला का लाभ,ग़ैर पुश्तैनी किसानो को आवासीय भूखंड,गाँवों में विकास कार्य,खेल कुद का मैदान,ओपन जिम,सभी गावों में लाईवरेरी,स्ट्रीट लाइट, शमशान घाटो का का सौंदर्य करण सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ओएसडी शैलेंद्र सिंह,जीएम राजेन्द्र भाटी,बीपी सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी के साथ करीब 2 घंटे वार्ता चली सभी मुद्दों पर वार्ता सकारात्मक रही बाद में एक ज्ञापन मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुणवीर सिंह को उनके कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौपा इस मौके पर रमेश कसाना, रवि नागर,अमित नागर,विदेश नागर,मा. इंद्रपाल सिंह,राजवीर ठेकेदार,नीरज कसाना,बलराज नागर जगनपुर सहित दर्जनों संगठन के पदाधिकारी गण मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button