किसान एकता महासंघ की क्षेत्र के कोठी उस्मानपुर एवं भट्टा पारसौल गांव में हुई बैठक
किसान एकता महासंघ की क्षेत्र के कोठी उस्मानपुर एवं भट्टा पारसौल गांव में हुई बैठक
शफी मौहम्मद सैफी
दनकौर-रविवार दिनांक 17 नवंबर को किसान एकता महासंघ की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना के नेतृत्व में सुबह 10:00 बजे कोठी गांव में व 12:00 बजे भट्टा पारसौल गांव जगदीश राजपूत के आवास कोठी गांव में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता बुद्धा सिंह व संचालन जिला अध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने किया बैठक में किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई
जल्द ही किसान एकता महासंघ जेवर टूल पर ज्ञापन सौंपेगा संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि नागर ने बताया कोठी उस्मानपुर गांव में संगठन का विस्तार किया गया जिला संयोजक मास्टर इंद्रपाल मुंजखेड़ा,जिला संरक्षक राजवीर ठेकेदार सलारपुर ने किसान एकता संघ का पद छोड़कर किसान एकता महासंघ ज्वाइन किया तथा कुलदीप राजपूत जिला उपाध्यक्ष, जितेंद्र राजपूत जिला सचिव,शंकर राजपूत तहसील अध्यक्ष सदर,असलम ठाकुर युवा तहसील अध्यक्ष सदर सुशील राजपूत को कोठी गांव का ग्राम अध्यक्ष सहित आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं को ग्राम गांव कमेटी में शामिल किया गया दूसरी बैठक दोपहर 12:00 बजे भट्टा पारसौल गांव में हुई जिसमें कपिल शर्मा को जिला उपाध्यक्ष युवा,आशीष शर्मा जिला सचिव युवा,दीपक नागर डेरीन गुजरान को जिला उपाध्यक्ष, रोहित शर्मा ब्लॉक सचिव, रोहित चौधरी ब्लॉक उपाध्यक्ष,विपिन शर्मा ब्लॉक उपाध्यक्ष युवा,अमन शर्मा,जिला उपाध्यक्ष युवा, भूपेश शर्मा,चौधरी विलय सिंह,सनी चौधरी,राहुल चौधरी सहित दर्जनों लोगों को ग्राम,ब्लॉक,तहसील स्तर के पदों पर मनोनीत किया गया सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से जनहित व संगठन हित में कार्य करने की शपथ दिलाई इस मौके पर रमेश कसाना, ओमकार नागर,विदेश नागर,मनवीर नागर,अमित नागर,हरेंद्र कसाना,नीरज कसाना, सोनू कसाना, हर्ष कसाना,सोवी पोसवाल,नरेंद्र भाटी, मोनू कसाना सहित दर्जन लोग उपस्थित रहे