वनस्थली पब्लिक स्कूल में हुआ किड्स कार्निवल 2023 का आयोजन।
वनस्थली पब्लिक स्कूल में हुआ किड्स कार्निवल 2023 का आयोजन।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित वनस्थली पब्लिक स्कूल जीटा-1 ने एक दिलचस्प और आनंदमय किड्स कार्निवल का आयोजन किया, जिसमें ग्रेटर नोएडा के विभिन्न प्ले स्कूलों के नन्हे-मुन्ने बच्चे शामिल हुए। 4 स्कूलों ने इस आयोजन में भाग लिया इस कार्यक्रम में ब्राइट प्ले स्कूल , किड्स कैंपस, जॉली किड्स व एस. के. ए. ब्लूमिन्ग टोट्स आदि प्लेस्कूलों ने भाग लिया और लगभग 100 से भी अधिक बच्चों के साथ उनके शिक्षकों का समृद्धि से संपन्न समूह आया।उत्सव की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्य मिसेस सना जैन ने दीप प्रज्वलन से प्रारम्भ किया। इस अद्भुत अवसर में बच्चों ने नृत्य, बुलबुले के साथ खेलना, और बैलून बर्स्ट जैसे विभिन्न गतिविधियों का आनंद लिया। सैक रेस, बैलून बर्स्ट, पिकअपबॉल, सैंटाबीर्ड, हर्डल रेस, बैग रेस, ईटिंग बिस्किट, 3 लेग्ड रेस और फ्रॉग रेस जैसे खेलों में भी बच्चे भाग लिए।जिसमे उनक सभी बच्चों ने पुरस्कार अर्जित किये इसके अतिरिक्त सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रबंधकों को प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा पपेट शो का भी आयोजन किया गया जिसका सभी बच्चों ने खूब आनंद उठाया । इस प्रकार अन्य प्रमुखाचार्यों के सहयोग के लिए स्नेहपूर्वक धन्यवाद देते हुए, स्कूल ने यह भी कहा कि “ समृद्धि से यह स्कूलों और प्रमुखाचार्यों के सहयोग के लिए हम आपके हृदय से आभारी हैं। इस उत्सव को समृद्धि से सफलता तक पहुंचाने में आपका साथ होना हमारे लिए अद्वितीय था।”विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके शिक्षकों ने भी इस कार्निवल में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस आयोजन ने शिक्षा और मनोरंजन को संगमित करके एक अनूठा अनुभव प्रदान किया है जो बच्चों के शैक्षिक और सामाजिक सकारात्मक संवाद को बढ़ावा देगा।