GautambudhnagarGreater Noida

बिलासपुर की खुशी जैन ने कौशल्या वर्ल्ड स्कूल में प्राप्त की महत्वपूर्ण कामयाबी, जिया तोंगड़ बनी टॉपर 

बिलासपुर की खुशी जैन ने कौशल्या वर्ल्ड स्कूल में प्राप्त की महत्वपूर्ण कामयाबी, जिया तोंगड़ बनी टॉपर 

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के कौशल्या वर्ल्ड स्कूल की छात्रा खुशी जैन ने महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है खुशी जैन जो मूल रूप से बिलासपुर कस्बे की रहने वाली है उसने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 91% अंक प्राप्त किए हैं पूरे परिवार में खुशी का माहौल है गौरतलब है कि सोमवार को जैसे ही परिणाम घोषित हुआ बच्चे खुशी से झूम उठे ग्रेटर नोएडा के कौशल्या वर्ल्ड स्कूल में अगर बात करें इंटरमीडिएट की तो जिया तोंगड़ टॉपर रही उन्होंने 97.02 अंक प्राप्त किए वहीं रिया नागर द्वितीय स्थान पर रही और उन्होंने 92% प्राप्त किए वहीं खुशी जैन ने 91% प्राप्त किए अगर हाई स्कूल की बात करें तो तरुण गुप्ता ने 95% पार्थ वार्ष्णेय ने 94% परिधि मित्तल ने 92% अंक प्राप्त किए। अगर बात खुशी जैन की करें तो बिलासपुर के भालचंद जैन परिवार से जुड़ी खुशी जैन लगातार टॉपर्स रही है और कौशल्या वर्ल्ड स्कूल की हेड गर्ल भी रह चुकी है उनकी सफलता पर उनके पिता मोहित जैन का कहना है कि बेटी कि कामयाबी पर उन्हें गर्व है और उसके हर कदम में वह उसके साथ हैं

Related Articles

Back to top button