सेंट जॉर्ज स्कूल के होनहार विद्यार्थी केशव ने पहले ही प्रयास में जेईई मेन परीक्षा परिणाम में प्राप्त की सफलता, स्कूल ने किया सम्मानित
सेंट जॉर्ज स्कूल के होनहार विद्यार्थी केशव ने पहले ही प्रयास में जेईई मेन परीक्षा परिणाम में प्राप्त की सफलता, स्कूल ने किया सम्मानित
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। राजधानी क्षेत्र में शिक्षा की क्रांति में सेंट जॉर्ज पंचायतन – ग्रेटर नोएडा के बढ़ते कदम कहते हैं न कि अगर आप में हुनर है तो आप बिना किसी संसाधन और कोचिंग के ही सफलता प्राप्त कर सकते हैं। यही सीख देते हैं सेंट जॉर्ज स्कूल के होनहार और मेधावी विद्यार्थी केशव जिसने पहले ही प्रयास में जेईई मेन परीक्षा परिणाम में सफलता का परचम लहरा कर यह साबित कर दिया कि परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए जो महंगी-महंगी कोचिंग करने का ट्रेंड बन हुआ है। वह व्यर्थ है बल्कि अपने गांव में तैयारी करके एवं जिस विद्यालय में विद्या अध्ययन कर रहे हैं। वहाँ पर मार्ग-दर्शन प्राप्त करके परीक्षा में सफलता पाई जा सकती है। केशव ने अपनी सफलताका श्रेय अपने गुरुजनों के आशीर्वाद और मार्गदर्शन को दिया। केशव के माता-पिता अपने लाल की इस सफलता पर गदगद है। केशव के परिजनों ने इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय सेंट जॉर्ज स्कूल परिवार को दिया उन्होने कहा कि सेंट जॉर्ज स्कूल एक कारखाने के समान है जो देश के भविष्य के लिए नए-नए औज़ार तैयार कर रही है ।सफलता पर सेंट जॉर्ज विद्यालय परिवार में भी खुशी की लहर दौड़ गई है।आज विद्यालय की तरफ से केशव को प्रशस्ति पत्र देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर प्रशासनिक विभाग के सदस्यों और अध्यापकगणों ने शुभाशीष दिया । सेंट जॉर्ज स्कूल क्षेत्र में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिब्ध है और निकट भविष्य में भी स्कूल से इस प्रकार के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि वे अपने माता-पिता,समाज और देश का नाम रोशन कर सकें । जिसके कारण सेंट जॉर्ज विद्यालय परिवार भी देश के विकास में भागीदार बनकर अपनी अहम भूमिका निभा सके ।