कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज़ ने भक्ति और उत्साह के साथ मनाई बसंत पंचमी
कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज़ ने भक्ति और उत्साह के साथ मनाई बसंत पंचमी

ग्रेटर नोएडा | कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज़ में 23 जनवरी 2026 को संस्थान परिसर में बसंत पंचमी का पावन पर्व श्रद्धा, भक्ति एवं सांस्कृतिक उल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक संदीप गोयल, अकादमिक निदेशक बिंदिया गोयल, प्रबंधन वर्ग, संकाय सदस्य एवं विद्यार्थीगण की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान एवं सफलता की कामना के साथ भावपूर्ण गणेश वंदना से हुआ, जिसके पश्चात विद्या, बुद्धि और कला की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती को समर्पित शांत एवं भक्तिमय सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। संपूर्ण वातावरण भक्ति से ओत-प्रोत रहा, जो विद्यार्थियों में संस्कार, अनुशासन एवं शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की, जिससे यह आयोजन आध्यात्मिक रूप से प्रेरणादायी एवं सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बना। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण एवं गूंजते “माता के जयकारों” के साथ हुआ, जिसने पूरे परिसर को सकारात्मकता और दिव्य ऊर्जा से भर दिया।यह आयोजन भारतीय परंपराओं के संरक्षण के साथ-साथ स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में समग्र एवं मूल्य-आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने में संस्थान के विश्वास को पुनः सुदृढ़ करता है।



