GautambudhnagarGreater noida news

कैलाश इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज़, ग्रेटर नोएडा ने दशहरा महोत्सव पर महिला सशक्तीकरण को लेकर एक अनूठी पहल

कैलाश इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज़, ग्रेटर नोएडा ने दशहरा महोत्सव पर महिला सशक्तीकरण को लेकर एक अनूठी पहल

ग्रेटर नोएडा ।कैलाश इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज़, ग्रेटर नोएडा में बड़े हर्ष और उत्साह के साथ दशहरा महोत्सव मनाया गया। प्रथम बार संस्थान मे सत्य की असत्य पर जीत के महोत्सव मैं रावण को छात्राओं के द्वारा दहन किया गया तथा संस्थान परिसर जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा।कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में महानिदेशक संदीप गोयल का प्रेरणादायी संदेश रहा। उन्होंने कहा कि “आज के युग में राम को ढूँढना कठिन है, क्योंकि हर मोड़ पर रावण बैठा है। ऐसे समय में हर लड़की को शक्ति का रूप धारण कर स्वयं ही रावण का संहार करना होगा। ”उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा, आत्मबल और साहस को अपना अस्त्र बनाकर समाज में व्याप्त अन्याय और बुराइयों को समाप्त करें ।इस अवसर पर संस्थान की संकाय सदस्याओं एवं विद्यार्थियों ने भी अपने विचार रखे और दशहरा पर्व को सत्य की असत्य पर विजय तथा नारी शक्ति के जागरण का प्रतीक बताया।कार्यक्रम का समापन रावण दहन के साथ हुआ।

Related Articles

Back to top button