GautambudhnagarGreater noida news

श्री द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज दनकौर में मुंशी प्रेमचंद,तुलसीदास और उधम सिंह की संयुक्त रूप से मनाई जयंती

श्री द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज दनकौर में मुंशी प्रेमचंद,तुलसीदास और उधम सिंह की संयुक्त रूप से मनाई जयंती

ग्रेटर नोएडा ।श्री द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज दनकौर में हिंदी कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद, भक्ति कालीन कवि तुलसीदास और उधम सिंह की जयंती संयुक्त रूप से मनाई गई।इस अवसर पर डॉक्टर गिरीश कुमार वत्स, प्राचार्य ने प्रेमचंद, तुलसीदास और उधम सिंह के जीवन पर प्रकाश विस्तार से डाला! इस अवसर पर डॉ.रश्मि गुप्ता उपप्राचार्या ने भी प्रेमचंद के जीवन में प्रकाश डाला और डॉ. देवानंद सिंह ,हिंदी प्राध्यापक ने मुंशी प्रेमचंद के हिंदी साहित्य में योगदान एवं उनके जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहां कि मुंशी प्रेमचंद हिंदी साहित्य के कथा सम्राट है इन्होंने अपने कथा साहित्य की रचना गली, मोहल्ले और चौराहों पर बैठकर की है! इन्होंने अपनी कहानियों एवं उपन्यासों की रचना भारतीय समाज से पात्रों का चयन करके की है!उनके साहित्य में आदर्श उन्मुख यथार्थ मिलता है डॉ सूर्य प्रकाश राघव,सहायक आचार्य ने उधम सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला! महाविद्यालय परिवार से अमित नागर विभाग( अध्यक्ष विज्ञान संकाय ) शशि नागर( विभाग अध्यक्ष बीबीए बीसीए), डॉ प्रीति रानी सेन (विभाग अध्यक्ष वाणिज्य संकाय ), डॉ रश्मि जहां (विभाग अध्यक्ष शिक्षा संकाय ) और शिक्षक गण डॉ. शिखा रानी,डॉ. निशा शर्मा, डॉ. नाज परवीन, डॉ.संगीता रावल,डॉ. प्रशांत कनौजिया, डॉ. अजमत आरा, डॉ सूर्य प्रताप राघव, डॉ. राजीव पांडेय, डॉ. अनुज कुमार भड़ाना, प्रीति शर्मा, डॉ. रेशा, महिपाल सिंह, कुमारी चारू सिंह,डॉ.प्रीति रानी सेन, डॉ नीतू सिंह,कुमारी काजल कपासिया, सुनीता शर्मा,, शशि नागर, डॉ.कोकिल अग्रवाल, इंद्रजीत सिंह,अखिल कुमार, कुमारी रुचि शर्मा,अजय कुमार, पुनीत गुप्ता, मुकुल कुमार शर्मा, करन नगर, विनीत कुमार विजेंद्र सिंह ,अंकित नागर,राम किशन सिसोदिया, अन्य स्टाफ में राम कुमार शर्मा, बिल्लू रणवीर, मीनू,ज्ञान प्रकाश, मोती,धनेश कुमार, रानी आदि एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button