जमालपुर गांव के जोंटी पहलवान ने जीती एक लाख की इनामी कुश्ती
जमालपुर गांव के जोंटी पहलवान ने जीती एक लाख की इनामी कुश्ती
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। जमालपुर गांव के पहलवान जोंटी भाटी ने जम्मू कश्मीर में आयोजित विशाल इनामी कुश्ती दंगल का सबसे बड़ा मुकाबला जीता है। जोंटी ने जम्मू के बनिया पहलवान को 20 मिनट के दांवपेंच में चित कर दिया।कोच रंजीत पहलवान ने बताया कि जम्मू कश्मीर के शहर बटन वालिया में आयोजित विशाल इनामी कुश्ती दंगल का आयोजन 10 जून को हुआ। एक लाख की कुश्ती पहलवान जोंटी व जम्मू के शहर बटन वालिया का चयन अंडर 23 एशिया चैंपियनशिप में हुआ है। इस चैंपियनशिप का आयोजन अम्मान के जॉर्डन शहर में होगा। एशिया चैंपियनशिप 22 से 30 जून तक होगी।जोंटी ने भारत केसरी, भारत कुमार, यूपी केसरी व अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर भी कई पदक हासिल कर चुके हैं। चतर सिंह गुरुजी, पहलवान रवि गुर्जर, सत्तन यादव, अंतरराष्ट्रीय पहलवान राजेंद्र भाटी, योगी भाटी, ईश्वर प्रमुख, वनिश प्रधान, अमित भाटी, परीक्षित नागर, बिजेंद्र भाटी, जयवीर नागर समेत पहलवान बनिया के बीच हुई। जोंटी भाटी का चयन अंडर 23 एशिया चैंपियनशिप में हुआ है। इस चैंपियनशिप का आयोजन अम्मान के जॉर्डन शहर में होगा। एशिया चैंपियनशिप 22 से 30 जून तक होगी।जोंटी ने भारत केसरी, भारत कुमार, यूपी केसरी व अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर भी कई पदक हासिल कर चुके हैं। चतर सिंह गुरुजी, पहलवान रवि गुर्जर, सत्तन यादव, अंतरराष्ट्रीय पहलवान राजेंद्र भाटी, योगी भाटी, ईश्वर प्रमुख, वनिश प्रधान, अमित भाटी, परीक्षित नागर, बिजेंद्र भाटी, जयवीर नागर समेत सभी ने शुभकामनाएं दी हैं।