जॉर्डन से गोल्ड मेडल जीतकर लौटे जोंटी भाटी जमालपुर का हुआ जोरदार स्वागत, सांसद महेश शर्मा विधायक तेजपाल नागर सहित सैकड़ो लोग हुए शामिल
जॉर्डन से गोल्ड मेडल जीतकर लौटे जोंटी भाटी जमालपुर का हुआ जोरदार स्वागत, सांसद महेश शर्मा विधायक तेजपाल नागर सहित सैकड़ो लोग हुए शामिल
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। अखिल भारतीय गुर्जर शोध संस्थान में अंतरराष्ट्रीय पहलवान जोंटी भाटी द्वारा जॉर्डन में हुई प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल लाने के उपलक्ष में ऐतिहासिक कार्यक्रम हुआ जैसा आप सभी को मालूम है यह प्रतियोगिता जॉर्डन देश में संपन्न हुई उसमें जोंटी भाटी जमालपुर ने कुश्ती में गोल्ड मेडल प्राप्त किया और क्षेत्र के साथ में पूरे प्रदेश का और भारतवर्ष का नाम किया। रविवार को हुए इस आयोजन में कई प्रदेशों की कुश्ती के पहलवानों ने भाग लिया जो कुश्ती के कोच थे उनका भी स्वागत हुआ उनके गुरु का भी स्वागत हुआ इसमें पूर्व मंत्री और सांसद डॉ महेश शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर, पूर्व मंत्री वेदराम भाटी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र भाटी, सपा नेता राजकुमार भाटी, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष परमेंद्र भाटी, रबूपुरा चेयरमैन शशांक सिंह,दादरी चेयरमैन गीता भाटी, बिलासपुर चेयरमैनपति संजय भैया, और ब्लॉक प्रमुख कमल शर्मा, अजीत सिंह दौला,वेदपाल भाटी, हरवीर पहलवान, विकास प्रधान, लोकेश भाटी, प्रवीण भारतीय,गुर्जर शोध संस्थान की कमेटी में सेक्रेटरी योगेंद्र भाटी ,कोषाध्यक्ष रूपचंद, जयकरण भाटी, सुखबीर सिंह आर्य,केपी कसाना, राजकुमार भाटी, ओलंपिक पहलवान राजकुमार मेवला भट्टी, हरेंद्र भाटी, मनोज त्यागी, रणजीत पहलवान,वनीश प्रधान, अमित भाटी, परीक्षित नागर, अन्य सैकड़ो लोग मौजूद रहे अपने संबोधन में सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि कुश्ती हमारे गांव की पहचान है और इसमें बढ़-चढ़ के हिस्सा लेना चाहिए मैं हमेशा खिलाड़ियों का उत्सवर्तक करता रहूंगा, विधायक तेजपाल नागर ने अपने उद्बोधन में कहा हमारे खिलाड़ी आगे बढ़ें, हम उनके साथ हैं सपा के राजकुमार भाटी ने कहा कि समाज की कुरीतियों को छोड़कर समाज के लोग ऐसी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का काम करें कार्यक्रम को पूर्व ब्लाक प्रमुख कमल शर्मा, दादरी चेयरमैन गीता भाटी, रबूपुरा चेयरमैन शशांक भाटी, बिलासपुर चेयरमैनपति संजय भैया, परमेंद्र भाटी एडवोकेट, अजीत सिंह दौला, रागिनी गायक ब्रह्मपाल नागर ने भी कार्यक्रम को संबोधित का किया और कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है निकालने की जरूरत है और जोंटी भाटी इस बात का प्रमाण है जिसने गांव से निकलकर अपने क्षेत्र और पूरे देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है हम मौके पर विभिन्न दानदाताओं ने काफी दान दिया और जोंटी भाटी की सहायता के लिए भविष्य में भी आगे उन्हें प्रोत्साहित करने का वादा किया । कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता सतेंद्र नागर ने किया इस मौके पर कार्यक्रम केआयोजन रंजीत पहलवान, वनीष प्रधान, अमित भाटी, परीक्षित नागर, पवन एडवोकेट ने कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया