नोएडा लोक मंच द्वारा संचालित संस्कार अध्ययन केंद्रों का हुआ संयुक्त शिक्षक दिवस समारोह
नोएडा लोक मंच द्वारा संचालित संस्कार अध्ययन केंद्रों का हुआ संयुक्त शिक्षक दिवस समारोह
शफी मौहम्मद सैफी
नोएडा। नोएडा लोक मंच के तत्वावधान में संचालित संस्कार अध्ययन केंद्र की तीन शाखाओं का संयुक्त शिक्षक दिवस समारोह आज सर्फाबाद, सेक्टर-73 स्थित संस्कार अध्ययन केंद्र में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में तीनों स्कूलों की प्रधानाचार्यों और उप-प्रधानाचार्यों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सभी अध्यापिकाओं को उपहार स्वरूप एक पेन और चॉकलेट भेंट की गईं।
समारोह की एक विशेष पहल के अंतर्गत, प्रत्येक स्कूल से “स्टार ऑफ द ईयर 2024” का चयन किया गया, जिनका कार्य शैक्षणिक सत्र 2023-2024 में उत्कृष्ट रहा। होशियारपुर स्कूल से कुमारी अनामिका शर्मा, सर्फाबाद स्कूल से ज्योति श्रीवास्तव, और गढ़ी स्कूल से अनीता सक्सेना को उनके अद्वितीय कार्य प्रदर्शन के लिए इस सम्मान से नवाजा गया। सम्मान के साथ-साथ उन्हें नकद पुरस्कार भी प्रदान किए गए।समारोह के अंत में उपस्थित सभी जनों ने एक साथ भोजन का आनंद लिया। इस अवसर पर लोक मंच के महासचिव महेश सक्सेना, शिक्षा समिति के चेयरमैन डॉ. एन.के. अम्बष्ट, सचिव लीका सक्सेना, विनीत सक्सेना, मुक्ता गुप्ता, विभा बंसल, वर्षा गर्ग, राजेश्वरी त्यागराजन, आर.एन. श्रीवास्तव, मंजू ग्रोवर, राजश्री श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।