GautambudhnagarGreater Noida

आईआईएमटी कॉलेज कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक में जॉब फेयर हुआ आयोजित

आईआईएमटी कॉलेज कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक में जॉब फेयर हुआ आयोजित

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। शहर के नॉलेज पार्क-3 स्थित आईआईएमटी कॉलेज कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक में जॉब फेयर आयोजित किया गया। हीरो मोटर्स लिमिटेड, डाइकिन जापानी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैन्युफैक्चरिंग एक्सीलेंस, एके ऑटोमैटिक, एडवांस्ड वाल्व, आइसेक्ट लि, एएनए इंजीनियरिंग सर्विसेज, एसकेएच समूह, अर्नव इंफोसॉफ्ट प्राइवेट लिमिटेड, क्लियर पैक ऑटोमेशन प्राइवेट लिमिटेड, ग्राम तरंग, हैनॉन क्लाइमेट सिस्टम्स इंडिया प्रा. लिमिटेड, हाइबन एलिवेटर्स एंड एस्केलेटर्स प्रा. लिमिटेड, केपी रिलायबल इंडिया टेक्निक, विकास ग्रुप, हिरेज़ी एचआर सॉल्यूशन, नवार्ण भारत प्राइवेट लिमिटेड, पीआईसीएल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड, टीडीएस समूह, वाइब्रैकॉस्टिक इंडिया प्रा. लिमिटेड, विजन इंडिया, मदरसन सुमी सिस्टम्स लिमिटेड, क्वालिटी ऑस्ट्रिया सेंट्रल एशिया प्राइवेट लिमिटेड, सत्याग एम्प्लॉयबिलिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, ब्लैक ऑलिव वेंचर्स, सीएचडब्ल्यू फोर्ज प्राइवेट लिमिटेड, सुग्सलॉयड्स स्टाफिंग प्राइवेट लिमिटेड, वीवीडीएन टेक्नोलॉजीज, बजाज मोटर्स लिमिटेड, बिगट्री संसाधन, सीई कम्फर्ट इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड, डिक्सन टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड, कृष्णा लैंडी रेन्ज़ो इंडिया प्रा. लिमिटेड, न्यू कॉन्सेप्ट प्लानर, सुब्रोस, टेक महिंद्रा, तोशा इंटरनेशनल सहित इस रोजगार मेले में करीब 38 मल्टीनेशनल कंपनियों ने हिस्सा लिया। कॉलेज समूह के प्रवक्ता राजतिलक शर्मा ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई राज्यों के शिक्षण संस्थानों के 1249 छात्र व छात्राओं ने नौकरी के लिए पंजीकरण किया। रजिस्ट्रेशन करने वाले बच्चों में से 600 से अधिक ने साक्षात्कार दिया जिसमें से मौके पर ही 247 छात्रों को जॉब ऑफर दे दिया।। वहीं 321 छात्रों को अगले दौर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। इस मौके पर सभी कॉलेज के डॉयरेक्टर, डीन सहित फैकल्टी के अनेक लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button