जितेंद्र जागरण पार्टी द्वारा संकीर्तन कर समर्थन दिया
जितेंद्र जागरण पार्टी द्वारा संकीर्तन कर समर्थन दिया
बिलासपुर। पंचायतन इनायतपुर गांव स्थित तालाब के किनारे श्री शुभंकरी मंदिर परिसर में तालाब सुंदरीकरण को लेकर 41 दिवसीय अखंड संकीर्तन हरे रामा हरे कृष्णा का संकल्प ग्रामीणों द्वारा स्वामी संभव अनुपम दास महाराज के नेतृत्व में लिया गया था। चौदहवें दिन पंजाब प्रांत से संत शिरोमणि योगी सुरेश नाथ अखंड संकीर्तन में संकीर्तन कर समर्थन देते हुए ग्रामीणों का मनोबल बढ़ाया। इससे पूर्व आस-पास गांवों के ग्रामीणों द्वारा संकीर्तन में भाग ले रहे हैं। 2 फरवरी 2025 को भव्य भंडारा के साथ 41 दिवसीय अखंड संकीर्तन संकल्प पुर्ण होगा । ग्रामीणों का आरोप है कि अभी तक शासन-प्रशासन अनभिज्ञ बना हुआ है। रविवार को जितेंद्र जागरण पार्टी द्वारा जितेंद्र प्रजापति, सुरज राठौर, अतुल, विकास, संतवीर भाटी आदि संकीर्तन कर समर्थन दिया।