GautambudhnagarGreater noida news

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिम्स का 10वॉ स्थापना दिवस समारोह, विधायक धीरेंद्र सिंह भी हुए शामिल 

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिम्स का 10वॉ स्थापना दिवस समारोह, विधायक धीरेंद्र सिंह भी हुए शामिल 

ग्रेटर नोएडा।दिनांक 15 फरवरी 2025 को जिम्स का स्थापना दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने निदेशक डा0 ब्रिगे0 राकेश कुमार गुप्ता एवं सभी संकाय सदस्य व कर्मचारियों को बधाई दी और जनता को बेहतर उपचार सुविधा उपलब्ध कराये जाने के लिए आभार जताया। साथ ही विधायक जी ने कहा कि जिम्स ने कोरोना में जिस तरह से काम किया था मरीजों के प्रति वो समर्पण एवं सेवा की भावना आज भी कायम है। संस्थान में गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क डिलीवरी करायी जा रही है और आयुष्मान भारत योजना के तहत गम्भीर बीमार मरीजों के ऑपरेशन किये जा रहे हैं जिसके लिए निजी अस्पताल हजारों-लाखों रूपये का बिल बनाते हैं। जिम्स की स्थापना से लाखों की तादात में क्षेत्रीय ग्रामीण व गरीब जनता लाभान्वित हो रही है।

निदेशक डा0 ब्रिगे0 राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता को आधुनिक व उन्नत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उददेश्य से उ0प्र0 सरकार द्वारा वर्ष 2016 में आज ही दिन राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स), ग्रेटर नोएडा की स्थापना की गयी। आज जिम्स को स्थापित हुए एक दशक हो गया है। सरकार की मंशा के अनुरूप जिम्स पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मरीजों को आधुनिक व उन्नत उपचार सुविधा उपलब्ध करा रहा है।जिम्स के प्रारम्भिक वर्षों में 2018 तक केवल ओ0पी0डी0 उपचार की सुविधा उपलब्ध थी। वर्ष 2018 से जिम्स में मरीजों को भर्ती किया जाना व ऑपरेशन आदि किये जाने प्रारम्भ हुए।

वर्ष 2016 से लेकर 2024 तक लगभग 27 लाख मरीज ओ0पी0डी0 में उपचार सुविधा से लाभान्वित हो चुके हैं तथा वर्ष 2018 में 4593 मरीजों की भर्ती से शुरू हुआ सफर 10 वर्ष में 5 गुना बढकर वर्ष 2024 में 25072 तक पहुॅच गया है। जिम्स में मरीजों के लिए सी0टी0/एम0आर0आई0, डायलिसिस व ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।संकायाध्यक्ष डा0 रम्भा पाठक ने संस्थान के शैक्षणिक सफर के बारे में जानकारी बताते हुए कहा कि संस्थान ने 2019 में एम0बी0बी0एस0, 2020 में परास्नातक डी0एन0बी0, 2021 में बी0एस0सी0 नर्सिंग पैरामेडिकल डिप्लोमा तथा वर्ष 2024 परास्नातक एम0डी0/एम0एस0 पाठयक्रम के साथ ही पैरामेडिकल में स्नातक पाठयक्रय प्रारम्भ किये। हर्ष का विषय है कि इसी वर्ष संस्थान के एम0बी0बी0एस0 का प्रथम बैच पास आउट भी हो चुका है और संस्थान में ही इन्टर्नशिप कर रहा है।

आज की तारीख में संस्थान में मेडिकल, नर्सिंग व पैरामेडिकल के करीब 1000 छात्र-छात्राएंे अध्ययनरत हैं।स्थापना दिवस कार्यक्रम में मेडिकल, नर्सिंग व पैरामेडिकल के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के अन्त में विधायक ने चिकित्सा, शैक्षणिक व शोध कार्य में उत्कृष्ठ योगदान के लिए संकाय सदस्यों को सम्मानित किया जिसमें टीचिंग व ट्रेनिंग के लिए डा0 अंजू रानी, शोध व अनुसंधान के लिए डा0 भारती भण्डारी, पेशंेट केयर के लिए डा0 अनुराग सारस्वत, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग को बेस्ट डिपार्टमेन्ट से सम्मानित किया इसके साथ ही एम0बी0बी0एस0 बैच 2019 की ऑवर ऑल टॉपर छात्रा कु0 भावना बैसोया को गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया।इस अवसर पर राष्ट्रीय सांख्यिकी प्रणाली प्रशिक्षण अकादमी (एनएसएसटीए) के उप महाप्रबंधक जे0एस0 तोमर, डीन एक्जाम डा0 रंजना वर्मा, डीन स्टूडेन्ट वैलफेयर, डीन क्वालिटी डा0 मनीषा सिंह, डीन वर्क्स डा0 पी0एस0 मित्तल, डीन प्रशासन डा0 अनुराग श्रीवास्वत, डा0 भारती भण्डारी, डा0 शिवानी कल्हन, डा0 भूपेन्द्र कुमार, डा0 आइजेन, चिकित्सा अधीक्षक डा0 ब्रजमोहन, नर्सिंग प्रिंसीपल डा0 नीतू भदौरिया, डा0 सी0डी0 त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button