GautambudhnagarGreater noida news

जिला जज द्वारा किया गया जेवर आउटलाइन कोर्ट का निरीक्षण

जिला जज द्वारा किया गया जेवर आउटलाइन कोर्ट का निरीक्षण

ग्रेटर नोएडा।मंगलवार को जिला जज गौतमबुद्धनगर मलखान सिंह द्वारा आउटलाइन कोर्ट जेवर का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशन गौतम बुध नगर के अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट भी उनके साथ रहे। इस मौके पर बार एसोसिएशन जेवर के अध्यक्ष सुदेश छोकर तथा सचिव कपिल शर्मा द्वारा जिला जज तथा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी व जे, एम सूर्य चौहान का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।आउटलाइन कोर्ट कैंपस का निरीक्षण करने के दौरान देखा गया की कोर्ट बिल्डिंग की स्थिति देखरेख व मेंटेनेंस ना होने की वजह से लगातार खराब हो रही है जिसका मेंटेनेंस करना बहुत ही आवश्यक है जिससे बिल्डिंग की उम्र ओर ज्यादा हो जाए। इस मौके पर जेवर बार के अध्यक्ष सुदेश छोकर एडवोकेट तथा सचिव कपिल शर्मा एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष अनिल छोकर श्याम सिंह भाटी एडवोकेट सुशील शर्मा एडवोकेट दीपक छोकर एडवोकेट, के के भाटी एडवोकेट सहित जेवर बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ता मौके पर उपस्थित रहे। साथ ही जेवर बार एसोसिएशन द्वारा एक ज्ञापन भी जिला जज को दिया गया। इस ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की कि इस न्यायालय में ए.पी.ओ की नियुक्ति न होने की वजह से वादो में गवाही आदि नहीं हो पा रही हैं जिस कारण केस पेंडेंसी बढ़ रही हैं इसी के साथ-साथ परिसर में चैंबर्स निर्माण, टॉयलेट बाथरूम, पानी की समस्या तथा कैंपस के सौंदर्य करण के साथ साथ कोर्ट के लिए हाइवे से रोड की कनेक्टिविटी आदि की मांग की गई उक्त सभी मांगों पर गंभीरता से विचार कर उनके समाधान करने का आश्वासन जिला जज द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के माध्यम से करने का दिया गया।

Related Articles

Back to top button