GautambudhnagarGreater noida news

जेवर निवासी एक्टर डायरेक्टर विनय आमेरिया को मिला दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल मॉटिवेशनल अवार्ड 2024

जेवर निवासी एक्टर डायरेक्टर विनय आमेरिया को मिला दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल मॉटिवेशनल अवार्ड 2024

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा।मुंबई के लोखंडवाला में अमोल भगत मीडिया के द्वारा दादा साहब फाल्के इंटरनैशनल मॉटिवेशनल अवार्ड 2024 का आयोजन किया गया जिसमें फिल्म, राजनीति ,बिजनेस, सोशल वर्क , सोशल मीडिया क्रेटर आदि केटेगरी शामिल थी जिसमें फिल्म केटेगरी से सोशल मेसेज एल्बम सोंग के लिए जेवर निवासी एक्टर डायरेक्टर विनय आमेरिया को चुना गया विनय आमेरिया को मुंबई बुलाया गया और बेस्ट डायरेक्टर एक्टर सोशल मेसेज एल्बम सोंग 2024 अवार्ड से सम्मानित किया गया । विनय को अमोल भगत मीडिया के हेंड अमोल भगत व बॉलीवुड सिंगर बलजीत सिंह ने अवार्ड देकर सम्मानित किया। विनय आमेरिया अपने एलबम में बेटी महिला सम्मान में , रेप , एसिड अटैक, भ्रूणहत्या, बेटी बचाओ बेटी बचाओ अभियान, व नशा मुक्त भारत,जल ही जीवन, वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, स्वच्छ भारत मिशन, को दर्शाते हैं समाज को जागरूक करने लिए । विनय आमेरिया के जेवर टोल पहुंचने पर क्षेत्र के कलाकारों ने उनका स्वागत किया बधाईयां दी । विनय ने जेवर सभी क्षेत्रीय वासियों का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया। विनय आमेरिया 10 साल से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और शहीद भगत सिंह को अपना आदर्श मानते हैं ।

Related Articles

Back to top button