GautambudhnagarGreater noida news

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर जेवर विधायक ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर की बैठक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर जेवर विधायक ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर की बैठक

एयरपोर्ट के अंदर और बाहर तथा सभा स्थल तक आने वाले सभी मार्गों की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश, सुरक्षा, ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था पर विशेष जोर

कार्यक्रम को सफल और सुचारू बनाने के लिए सभी विभागों से मांगा सहयोग

ग्रेटर नोएडा ।जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए, सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने एयरपोर्ट परिसर से लेकर आसपास के सभी रूटों पर सुरक्षा, ट्रैफिक मूवमेंट, बैरिकेडिंग, भीड़ को नियंत्रित किए जाने तथा सभी वैकल्पिक मार्गों को समय से पूर्व व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।  जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने लोगों की सुविधा को सर्वोपरि मानते हुए पार्किंग स्थलों की वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने तथा पार्किंग से सभास्थल तक आने-जाने की व्यवस्था पर विशेष जोर दिया। प्रधानमंत्री की जनसभा से जुड़े मंच, बैठने की व्यवस्था, एंट्री-एग्ज़िट प्वाइंट आदि अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियों पर भी जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने विस्तृत चर्चा करते हुए अधिकारियों को किसी भी स्तर पर लापरवाही न होने देने की हिदायत दी। सभी विभाग मिलकर पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने अधिकारियों से कहा किया कि यह तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तय करेंगे कि वह कब जेवर आयेंगे, इससे पूर्व ही कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण करना हमारा फर्ज है, जिससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम सफल, भव्य और सुचारू रूप से संपन्न हो सके।”

Related Articles

Back to top button