किसानों के मुद्दों को लेकर जेवर विधायक ने यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ की लंबी बैठक। भूमि अधिग्रहण, किसानों की भावनाओं व सम्मान और भविष्य की आवश्यकता को ध्यान में रखकर किया जाएगा।
किसानों के मुद्दों को लेकर जेवर विधायक ने यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ की लंबी बैठक।
भूमि अधिग्रहण, किसानों की भावनाओं व सम्मान और भविष्य की आवश्यकता को ध्यान में रखकर किया जाएगा।
गांव के आस-पास बनी आबादियों का अधिग्रहण करने की भूल न करें प्राधिकरण।
“ग्रामों के बाहर पेरीफेरल का निर्माण, वर्तमान आबादियों और किसानों की जरूरत को ध्यान में रखकर किया जाए
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। जैसा कि विदित ही है कि विगत दिनों में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह द्वारा किसानों के अनेकों मुद्दे सरकार और शासन स्तर तक पहुंचाएं हैं। वह मुद्दे धरातल पर लागू हों, उसी को देखते हुए पूर्व में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के साथ हुई बैठक के बाद 07 जून 2024 को यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ किसानों के मुद्दों को लेकर लंबी बैठक हुई। 02 घंटे चली इस बैठक में नए भूमि अधिग्रहण के लाभ किसानों को दिए जाने, किसानों की आबादियों को छोड़े जाने, समान मुआवजा नीति, किसान और उसके बच्चों के जीवन यापन आदि अनेकों किसानों के मुद्दे जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के समक्ष तत्काल लागू किए जाने हेतु रखे। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि “सुनियोजित विकास का तात्पर्य शहर और औद्योगिक सेक्टरों का विकास नहीं है, वरन ग्रामों का विकास, वर्तमान जरूरत के आधार पर किया जाना भी है। जहां हम बेहतरीन औद्योगिक और शहरी क्षेत्र बसाने की बात करते हैं, वहीं हमें ग्रामों के सर्वांगीण विकास, किसानों के लिए रोजगारपरक योजनाओं को भी अपनी नीतियों में लागू करना पड़ेगा।”यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह ने शीघ्र जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह को किसानों के पक्ष में निर्णय लिए जाने हेतु आश्वस्त किया। बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह, विशेष कार्याधिकारी शैलेन्द्र सिंह, विशेष कार्याधिकारी राजेश कुमार सिंह, महाप्रबंधक परियोजना आशीष कुमार सिंह, उप महाप्रबंधक राजेन्द्र भाटी, उपजिलाधिकारी जेवर अभय प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी सदर वेदप्रकाश पांडेय, डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार शर्मा, ओएसडी मेहराम सिंह आदि कई विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।