GautambudhnagarGreater noida news

जेवर विधायक ने दी खिलाड़ियों को अनुशासन और राष्ट्रनिर्माण का संदेश

जेवर विधायक ने दी खिलाड़ियों को अनुशासन और राष्ट्रनिर्माण का संदेश

ग्रेटर नोएडा ।जेवर स्थित जनता इंटर कॉलेज में 29वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह शामिल हुए। प्रतियोगिता में जनपद गौतमबुद्धनगर के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।इस मौके कर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्रप्रेम की भावना विकसित करने का सशक्त साधन हैं। युवा पीढ़ी जितनी अधिक खेलों में भाग लेगी, उतना ही समाज और देश का भविष्य उज्जवल होगा।”जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि “प्रदेश सरकार की मंशा है कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के खिलाड़ियों को समान अवसर मिले।”जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जनता इंटर कॉलेज प्रबंधन को बधाई देते हुए कहा कि “इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण अंचलों की प्रतिभाओं को निखारने का माध्यम बनते हैं।

Related Articles

Back to top button