विकसित भारत संकल्प यात्रा में लोगों से बोले जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ,केंद्र सरकार द्वारा देश के गरीबों के हित में बनाई गई योजनाओं का लाभ, आखरी पायदान तक पहुँच रहा है अथवा नहीं?
विकसित भारत संकल्प यात्रा में लोगों से बोले जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ,केंद्र सरकार द्वारा देश के गरीबों के हित में बनाई गई योजनाओं का लाभ, आखरी पायदान तक पहुँच रहा है अथवा नहीं?
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। केंद्र सरकार द्वारा देश के गरीबों के हित में बनाई गई योजनाओं का लाभ, आखरी पायदान तक पहुँच रहा है, अथवा नहीं? प्रधानमंत्री जी ने जनता की उन्नति और उनकी बेहतरी के लिए जो भी योजनाएं दी हैं, उनसे लोग लाभान्वित हो रहे हैं अथवा नहीं? यही तो मकसद है , विकसित भारत संकल्प यात्रा का । सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग को मिल रहा है, और लक्ष्य है, अंतिम छोर का उत्थान । नरेंद्र मोदी जिस प्रकार देश के करोड़ों लोगों की खुशहाली का रास्ता बना रहे हैं, हमारा भी फर्ज बनता है कि हम उनके द्वारा चलाए जा रहे अभियानों से प्रेरणा लेकर, विकसित भारत का संकल्प लें और देश को मजबूत करने के लिए कदम से कदम मिलाकर प्रधानमंत्री का साथ दे ।उपरोक्त शब्द जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान, जेवर विधानसभा के ग्राम उस्मानपुर में कहे। अल्पसंख्यक बहुल इस ग्राम में ,भारी तादाद में लोगों ने शिरकत की तथा लगभग 50 ग्रेजुएट लड़कियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया । आज के इस कार्यक्रम में यमुना प्राधिकरण के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण ने भी अपने विचारों से मोदी जी की योजनाएं विस्तार से जनता के समक्ष रखीं।