जेवर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में अतिवृष्टि से उत्पन्न हुई जलभराव की स्थिति पर ज़ेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह की पूरी तरह नजर, जलभराव की समस्या का पूरी मुस्तैदी से करें निराकरण
जेवर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में अतिवृष्टि से उत्पन्न हुई जलभराव की स्थिति पर ज़ेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह की पूरी तरह नजर, जलभराव की समस्या का पूरी मुस्तैदी से करें निराकरण
ग्रेटर नोएडा।जेवर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में अतिवृष्टि से उत्पन्न हुई जलभराव की स्थिति पर ज़ेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि प्रदेश सरकार को भी अत्याधिक वर्षा से उत्पन्न हुए हालातों से अवगत करा दिया गया है।जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के निर्देश पर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण और सिंचाई विभाग द्वारा जलभराव वाले क्षेत्र में जल निकासी के तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। जलभराव वाले इलाकों से बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था जारी है।इसी क्रम में दिनांक 14 सितंबर 2024 को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्राम म्याना, नगला शाहपुर, मुढरह, कानपुर और वीरमपुर आदि ग्रामों का दौरा भी किया।इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि “प्रत्येक नागरिक को आश्वास्त करता हूं कि मैं और प्रदेश सरकार आपकी सुरक्षा व सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।”इस मौके कर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जल भराव से प्रभावित लोगों से संवाद भी किया।