GautambudhnagarGreater noida news

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ज़ेवर क्षेत्र में जलभराव के कारण हो रही असुविधा से, ज़ेवर के ग्रामीण क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण जलभराव से उत्पन्न हुई स्थितियों का लिया जायज़ा

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ज़ेवर क्षेत्र में जलभराव के कारण हो रही असुविधा से, ज़ेवर के ग्रामीण क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण जलभराव से उत्पन्न हुई स्थितियों का लिया जायज़ा

सिंचाई विभाग द्वारा की गई लापरवाही के लिए शासन से वार्ता कर, शीघ्र कार्यवाही किए जाने हेतु किया गया निर्देशित

ग्रामीणों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए अविलंब जल निकासी के पर्याप्त संसाधन जुटाते हुए, युद्ध स्तर पर कार्य किए जाने के भी मौक़े पर उपस्थित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ग्रेटर नोएडा। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने विगत दिनों से लगातार हो रही अतिवृष्टि (अत्यधिक वर्षा) के कारण ग्रामों में जल भराव से उत्पन्न हुई स्थितियों का जायजा लिया। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने अधिकारियों के साथ ग्राम रन्हेरा और बंकापुर में पहुंचे।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के साथ उपजिलाधिकारी जेवर अभय प्रताप सिंह व अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार तथा मांट ब्रांच गंगा नहर खुर्जा जनपद बुलंदशहर के अधिशासी अभियंता मोर मुकुट एवं स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने मार्ट ब्रांच गंगा नहर जनपद बुलंदशहर के अधिशासी अभियंता से तल्ख लहजे में कहा कि “बरसात से पूर्व ही आपको सभी नालों और माइनरों की साफ सफाई करा लेनी चाहिए थी, जो अपने समय रहते नहीं की, यह आपकी घोर लापरवाही है और आपकी इस लापरवाही की वजह से, आज ग्रामों में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है।” सिंचाई विभाग द्वारा की गई इस लापरवाही के लिए शासन से वार्ता कर, शीघ्र कार्रवाई किए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से कहा कि ग्रामीणों को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए अविलंब जल निकासी के पर्याप्त संसाधन जुटाते हुए, युद्ध स्तर पर कार्य किए जाएं।”जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित अधिकारियों से आगे कहा कि जिन क्षेत्रों में जलभराव की समस्या पुरानी है, इन क्षेत्रों में भविष्य में जलभराव की समस्या न हो, इसके स्थायी समाधान के लिए प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित किए जाएं।

Related Articles

Back to top button