उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गौतमबुद्धनगर के द्वारा जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह,दादरी विधायक तेजपाल नागर और एमएलसी श्रीचंद शर्मा को आदेश वापस लेने को दिया ज्ञापन।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गौतमबुद्धनगर के द्वारा जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह,दादरी विधायक तेजपाल नागर और एमएलसी श्रीचंद शर्मा को आदेश वापस लेने को दिया ज्ञापन।
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा हजारों विधालयों को पेयरिंग के नाम पर बंद किया जा रहा हैं। प्राथमिक में 100 से कम व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 150 से कम छात्र संख्या पर विधालयों को प्रधानाध्यापक विहीन कर अध्यापकों को सरप्लस किया जा रहा है । लोकतंत्र में इस प्रकार विधालयों को बंद करके नौनिहालों की शिक्षा से खिलवाड़, हजारों प्रधानाध्यापकों के पद एवं रसोइया की सेवा समाप्ति जैसे निर्दयी एवं कठोर निर्णय लिए जा रहें हैं। विरोध में प्रदेश अध्यक्ष डा दिनेश चंद्र के निर्देशानुसार मंडल अध्यक्ष मेघराज भाटी व जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा , जिलामंत्री गजन भाटी ,ब्लॉक अध्यक्ष रवि भाटी के नेतृत्व में विधायक दादरी तेजपाल नागर व सदस्य विधान परिषद श्रीचंद्र शर्मा को एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्लेराम नागर , ब्लॉक अध्यक्ष हेमराज शर्मा ,सतीश पीलवान के नेतृत्व में विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह को ज्ञापन के माध्यम से उपरोक्त सभी आदेशों को निरस्त करने हेतु मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से संस्तुति करने की माँग की है। मंडल अध्यक्ष मेघराज भाटी ने कहा कि विधालयों को बंद करके बच्चों को शिक्षा सें वांचित व अध्यापकों को सरप्लस दिखाया जा रहा हैं संघ इसका विरोध करेगा। जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि विभाग गरीब बच्चों को पढ़ाना नही चाहती है। स्कूलों की दूरी बढ़ने से दूसरे गाँव में बच्चे नहीं जा सकते है।जिला मंत्री गजन भाटी ने बताया कि विधालय बंद होने ,प्रधानाध्यापक को सरप्लस करने जैसे आदेश हितकारी नहीं है। इसी विरोध में उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने सम्मानित प्रतिनिधियों को अपना विरोध व्यक्त किया है। आने वाली 08 जुलाई को उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में विशाल धरना प्रदर्शन होगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मेघराज भाटी , जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ,जिला मंत्री गजन भाटी, अशोक शर्मा, बलेराम नागर ,हेमराज शर्मा सतीश पीलवान, रवि भाटी ,सतीश नागर ,कुलदीप नागर ,समरेश रावल ,जगवीर शर्मा, मुकेश पाल ,जितेंद्र ,सुरेश नागर ,अमित निमेश,महेश कुमार ,भूपेन्द्र नागर ,वेदप्रकाश गौतम , ब्रजेशपाल सिंह ,विनोद ठाकुर, अतुल उपाध्याय, रामकुमार शर्मा, रौदास सिंह, शौकत अली, अरविन्द शर्मा, रेनू वर्मा, मनीषा सिंह, राखी रानी, मनीषा राजपूत, चेतराम, दानवीर शर्मा आदि उपस्थित रहें।