GautambudhnagarGreater noida news

“नववर्ष की पूर्व संध्या पर जेवर विधानसभा को मिली परिवहन की सुविधा” । “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी विज़न से शुरू हुई जनता बस सेवा” । “दर्जनों ग्रामों, स्कूली बच्चों व आमजन के लिए सुरक्षित और सुगम आवागमन”

“नववर्ष की पूर्व संध्या पर जेवर विधानसभा को मिली परिवहन की सुविधा”

“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी विज़न से शुरू हुई जनता बस सेवा”

“दर्जनों ग्रामों, स्कूली बच्चों व आमजन के लिए सुरक्षित और सुगम आवागमन”

“बुजुर्गों की हरी झंडी के साथ जनभागीदारी का सशक्त संदेश”

“ग्रामीण से शहरी क्षेत्रों तक मजबूत कनेक्टिविटी की दिशा में बड़ा कदम”

“शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार तक पहुंच को सुलभ बनाएगी जनता बस सेवा”

ग्रेटर नोएडा ।नववर्ष की पूर्व संध्या पर जेवर विधानसभा क्षेत्र की जनता को एक और महत्वपूर्ण सौगात मिलीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विज़न और सुदृढ़ परिवहन व्यवस्था की सोच के अंतर्गत ग्राम फ़जायलपुर से नोएडा स्थित सेक्टर–37 तक जनता बस सेवा का शुभारंभ किया गया। इस बस सेवा के आरंभ होने से दर्जनों ग्रामों के हजारों नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा। अब क्षेत्रवासियों को जिला मुख्यालय, तहसील, अस्पताल, शिक्षण संस्थानों तथा दैनिक आवश्यक कार्यों के लिए आवागमन में सहूलियत होगी। विशेष रूप से यह जनता बस सेवा स्कूली बच्चों एवं छात्र-छात्राओं के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। इससे विद्यार्थियों का आवागमन सुरक्षित और सुलभ होगा, जो शिक्षा के क्षेत्र में एक सकारात्मक प्रभाव डालेगा। इस जनता बस सेवा का शुभारंभ क्षेत्र के बुजुर्गों द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। यह बस सेवा ग्राम फ़जायलपुर से चलकर ईकोटेक–II, मायँचा, हायर कंपनी, डाबरा, डाढ़ा, नट मढ़ैया, ऐच्छर, परिचौक, जगत फार्म, पेप्सी कंपनी, विकास भवन, कलेक्ट्रेट, पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, सूरजपुर, सीआरपीएफ कैंप, सुत्याना, कुलेसरा, फेस–2, नगला, सेक्टर–82, भंगेल, बरौला होते हुए नोएडा सेक्टर–37 तक जाएगी।इस अवसर पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में परिवहन सुविधाओं को आमजन की जरूरतों के अनुरूप सशक्त किया जा रहा है। यह जनता बस सेवा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच बेहतर संपर्क स्थापित कर क्षेत्र के सामाजिक, शिक्षा के क्षेत्र में भी नई दिशा देगी।”इस अवसर पर जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने अंत में कहा कि “प्रदेश सरकार की मंशा है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में जेवर विधानसभा में मूलभूत सुविधाओं का निरंतर विस्तार हो रहा है, जिससे जेवर आज विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।”*

Related Articles

Back to top button