जेवर विधानसभा को मिली नई बस सेवा की सौगात, विकास की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम । जेवर–जहांगीरपुर से सूरजपुर तक बस सेवा शुरू, आमजन को सुरक्षित व सुलभ आवागमन
जेवर विधानसभा को मिली नई बस सेवा की सौगात, विकास की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम
जेवर–जहांगीरपुर से सूरजपुर तक बस सेवा शुरू, आमजन को सुरक्षित व सुलभ आवागमन
शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़ा जेवर, नई बस सेवा से मजबूत कनेक्टिविटी
जेवर विधायक की जनहितकारी पहल, जेवर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को नई गति

ग्रेटर नोएडा ।जेवर विधानसभा के सर्वांगीण विकास की दिशा में आज एक और उपलब्धि जुड़ी है
जेवर–जहांगीरपुर से सूरजपुर तक प्रारंभ होने वाली नई बस सेवा के शुभारंभ से क्षेत्रवासियों की एक बहुप्रतीक्षित और जनहितकारी मांग पूरी हुई है। इस नई सार्वजनिक परिवहन सुविधा से जेवर क्षेत्र के हज़ारों लोगों के साथ साथ विद्यार्थियों, कृषकों एवं मरीजों को सुरक्षित, सुलभ और किफायती आवागमन का लाभ मिलेगा। यह बस सेवा खेडा अंडरपास, रौनिजा, गौर यमुना सिटी, दनकौर (तिरंगा चौक और द्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज), गलगोटिया यूनिवर्सिटी, नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय, गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़, जिला न्यायालय, विकास भवन तथा पुलिस कमिश्नर कार्यालय (सूरजपुर) जैसे प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों एवं प्रशासनिक कार्यालयों को सीधे जोड़ेगी।इस मौके कर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि *”यह बस सेवा क्षेत्र की शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और प्रशासनिक सेवाओं तक आमजन की पहुंच को सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होगी। बेहतर कनेक्टिविटी से न केवल समय और संसाधनों की बचत होगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी नई गति मिलेगी।जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने “इस पहल के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि *”उत्तर प्रदेश सरकार के मार्गदर्शन में जेवर विधानसभा के समग्र विकास हेतु ऐसे ही कार्य प्रयास निरंतर जारी रहेंगे। जनता की आवश्यकताओं को सर्वोपरि रखते हुए क्षेत्र को सुदृढ़ और सुविधा संपन्न बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं।”



