जेपी पब्लिक स्कूल की छात्राओं का राज्य स्तरीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के लिए हुआ चयन
जेपी पब्लिक स्कूल की छात्राओं का राज्य स्तरीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के लिए हुआ चयन

ग्रेटर नोएडा ।जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा की दो प्रतिभाशाली फुटबॉल खिलाड़ी आशी दुबे (कक्षा 7B)और दीपिका सिंह (कक्षा 8C)— का चयन राज्य स्तरीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता मऊ (उत्तर प्रदेश) में 3 नवम्बर से 10 नवम्बर 2025 तक आयोजित की जाएगी।दोनों छात्राओं के कोच कमल सिंह रावतजो वर्तमान में विद्यालय में टी.जी.टी. (शारीरिक शिक्षा) एवं फुटबॉल कोच के रूप में कार्यरत हैं, ने इस उपलब्धि पर विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।विद्यालय की प्रधानाचार्या मीता भंडुला तथा खेल विभागाध्यक्ष नीरज सिंह ने भी दोनों छात्राओं को प्रोत्साहित किया और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर गर्व व्यक्त किया।यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए गौरव का विषय है, बल्कि यह विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण का प्रमाण भी है।
 
				 
					


