सिलेंडर धमाके में जान गंवाने वालों के पीड़ित परिवार को जमियत उलेमा-ए-हिंद ने एक लाख की दी आर्थिक सहायता। जमीयत के प्रदेश सचिव एवं जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर जाना हाल।
सिलेंडर धमाके में जान गंवाने वालों के पीड़ित परिवार को जमियत उलेमा-ए-हिंद ने एक लाख की दी आर्थिक सहायता।
जमीयत के प्रदेश सचिव एवं जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर जाना हाल।
ज़ुबैर शाद
सिकंदराबाद। नगर के गुलावठी रोड स्थित आशापुरी कॉलोनी के पीड़ित परिवार से बुधवार को जमियत उलेमा-ए-हिंद के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की और पीड़ितों का हाल जाना। प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी। वही भविष्य हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे जमियत उलेमा-ए-हिंद के प्रदेश सचिव मौलाना अब्दुल जलील कासमी ने कहा कि जमियत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी और प्रदेश अध्यक्ष मौलाना सैयद अशहद रशीदी के निर्देश पर
जमियत उलेमा-ए-हिंद बुलंदशहर के जिलाध्यक्ष मौलाना मो. जफर कासमी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल बुधवार को आशापुरी कॉलोनी पहुंचा और पीड़ित परिवार से मुलाक़ात कर के उनका हाल जाना। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने मृतक आस मोहम्मद की विधवा पत्नी को 40 हजार, घायल शाहरूख को उपचार हेतु 40 हजार, मृतका तमन्ना के पति रिजवान को दस हजार, अस्घापताल से डिस्चार्ज होकर आये सिराजूद्दी को दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी। प्रदेश सचिव मौलाना अब्दुल जलील कासमी ने कहा कि जमियत उलेमा-ए-हिंद पीड़ित परिवार के साथ काँधे से काँधा मिलाकर साथ खड़ी है और भरोसा देते हैं कि भविष्य में भी तजमियत उलेमा-ए-हिंद परिवार की हर संभव मदद करेगी।
उल्लेखनीय है कि 21 अक्तूबर की रात में सिकन्द्राबाद की आशापुर कॉलोनी में रियाजुद्दीन के घर में ऑक्सीजन सिलेंडर के फटने से रियाजुद्दीन उनकी पत्नी रूखसाना, बेटे आस मोहम्मद, सलमान, बेटी तमन्ना (विवाहित), नातिन हिफजा की मौत हो गई थी। वही बेटा शाहरूख, सिराजूद्दीन, पौत्र साद, पौत्री अल्लो घायल हो गए थे। शाहरूख की हालत अभी भी ठीक नहीं है उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। प्रतिनिधि मंडल में जिला महासचिव मुफ्ती तसव्वर हुसैन, मौलाना मो. अरशद, मौलाना मिन्नतउल्लाह, कारी मो. आलिम कासमी, मौलाना मो. इकराम, कारी मो. उमर, मुफ्ती मो. अमजद, हाफिज मो. युसुफ, मौलाना मो. आरिफ, पूर्व सभासद निसार मेवाती, हाजी गुलजार अहमद, कारी शफाअत हुसैन, हारून किरमानी, डा. नासिर सैफी आदि शामिल रहे।