GautambudhnagarGreater noida news

जेल प्रीमियर लीग टूर्नामेन्ट में जेल वारियर ने जीता फाइनल मुकाबला

जेल प्रीमियर लीग टूर्नामेन्ट में जेल वारियर ने जीता फाइनल मुकाबला

ग्रेटर नोएडा। जिला कारागार, गौतमबुद्धनगर में जेल प्रीमियर लीग टूर्नामेन्ट का फाइनल मुकाबला बेहद उत्साहजनक माहौल में खेला गया। इस लीग का आयोजन कैदियो के मानसिक और शारीरिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया था। क्रिकेट की कुल 10 टीमे ,फूटबॉल की 02 टीमें व अन्य चैस, कैरम, लूडो, आदि टीमो द्वारा इस टूर्नामेंट में भाग लिया । इस अवसर पर जेल अधीक्षक बृजेश कुमार, मंजीत सिंह सचिव गौतमबुद्धनगर (राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी), हरेन्द्र भाटी समाज सेवी, श्यामसेवा परिवार के अध्यक्ष मुकुल गोयल, HCL फाउंडेशन टीम, इण्डिया विजन फाउंडेशन के रवि कुमार श्रीवास्तव, मिथुन प्रताप सिंह, विशाल , संजय कुमार शाही कारापाल, राजीव कुमार सिंह कारापाल, सुरजीत सिंह उपकारापाल, मनोरमा सिंह उपकारारापाल, शिशिर कान्त कुशवाहा उपकारापाल, मनोज कुमार सिंह उपकारापाल आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

क्रिकेट का फाइनल मुकाबले में जेल वॉरियर और जेल फाइटर के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। जिसमें जेल फाइटर द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जेल वॉरियर ने शानदार गेदबाजी करतें हुए जेल फाइटर को 15 ओवर में 104 रनों पर ही सीमित कर दिया। जेल फाइटर की तरफ से वॉकिफ ने अपनी पारी के लिए 38 रनो का योगदान दिया गया। जेल वॉरियर के गेदबाजो ने बहतरीन अनुशासन दिखाते हुए किफायती गेंदबाजी की और महत्वपूर्ण विकेट लिए। विशेष रूप से दिनेश, अगम और नवनीत शर्मा ने अपनी धारदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखा, दिनेश और ने अगम ने 03-03 विकेट व नवनीत शर्मा ने 02 विकेट हासिल लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेल वॉरियर ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 10 वे ओवर में ही 06 विकेट से यह मुकाबला विजयी किया । जेल वॉरियर की तरफ से रोहित सिंह ने 37 रन , कृणाल ने 25 रन व किशन चौहान ने मात्र 7 बॉल में 34 रन बनाये।

क्रिकेट टीम के विजेता टीम- जेल वॉरियर, के कप्तान हरिओम सिंह को जेल प्रीमियर लीग 2025 की ट्रॉफी प्रदान की गयी तथा मैन ऑफ मैच -बंदी वॉकिफ (जेल फाइटर टीम खिलाड़ी), बैस्ट बल्लेबाज बंदी प्रवेज (जेल फाइटर टीम खिलाड़ी),मैन ऑफ द सीरीज नवनीत शर्मा जेल वार्डर (जेल वॉरियर टीम खिलाड़ी), बैस्ट गेदबाज बंदी मनीष (जेल फाइटर टीम खिलाड़ी), को प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। फुटबॉल का फाइनल मुकाबला भी खेला गया जिसमें इण्डियन बंदी बनाम नाईजीरिया बंदी के मध्य हुआ जिसमें इण्डियन बंदी टीम द्वारा खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 02-00 से विजयी रही। अन्य टूर्नामेन्ट चैस विजयी खिलाड़ी शहबाज, कैरम का विजयी खिलाड़ी रोहित ,लूडो का विजयी खिलाड़ी शेर सिंह को पुरस्कार करते हुए सम्मानित किया गया।

फाइनल मुकाबले के बाद जेल अधीक्षक बृजेश कुमार, व मुख्य अतिथि मंजीत सिंह सचिव गौतमबुद्धनगर (राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी), हरेन्द्र भाटी समाज सेवी ,HCL फाउंडेशन टीम, ने खिलाड़ियो को पुरस्कार वितरित किए साथ ही श्यामसेवा परिवार के अध्यक्ष मुकुल गोयल द्वारा समस्त विजेता टीम के सदस्यो को अपनी तरफ से प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिया गया, और खिलाड़ियो के अनुशासन, खेल भावना और सकारात्मक मानसिकता की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि इस तरह के खेल आयोजनो से कैदियो में एकता, अनुशासन और पूनर्वास की भावना को बढ़ावा मिलता है। कार्यक्रम के अंत में जेल अधीक्षक बृजेश कुमार ने जेल प्रीमियर लीग टूर्नामेंट 2025 का समापन करते हुए सभी खिलाड़ियों, उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने भविष्य में और अधिक खेल आयोजन करने की बात कही, जिससे कैदियो में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता रहे।

Related Articles

Back to top button