GautambudhnagarGreater Noida

जेल प्रीमियर लीग में जेल वॉरियर ने जीता फ़ाइनल मुक़ाबला

जेल प्रीमियर लीग में जेल वॉरियर ने जीता फ़ाइनल मुक़ाबला

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। जेल प्रीमियर लीग में जेल वॉरियर ने जीता फ़ाइनल मुक़ाबला।जेलर जे पी तिवारी ने बताया कि रविवार को जिला कारागार गौतमबुद्ध नगर में चल रही जेल प्रीमियर लीग में फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच जेल वॉरियर व नंबरदार इलेवन के बीच खेला गया । जिसमें जेल वॉरियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन का लक्ष्य दिया और नंबरदार इलेवन मात्र 126 रन पर ही सिमट गई जिसमे जेल वॉरियर ने 35 रन से जीत हासिल की मैन ऑफ़ द मैच रोहित , बेस्ट बल्लेबाज़ रोहित, बेस्ट बॉलर हरिओम , प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट नवनीत शर्मा रहे।इस अवसर पर जेलर जितेंद्र प्रताप तिवारी , विशिष्ट अतिथि मुकुल गोयल , मनोज गौतम ,डिप्टी जेलर मुकेश प्रकाश ,राम प्रकाश शुक्ला , व मनोरमा सिंह आदि उपस्थित रहे

 

 

Related Articles

Back to top button