GautambudhnagarGreater Noida

IVPL: छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने मुंबई चैंपियंस को 58 रन से हराया

IVPL: छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने मुंबई चैंपियंस को 58 रन से हराया

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश), 26 फरवरी 2024: इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग के पहले सीजन का सातवां मुकाबला सोमवार शाम छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और मुंबई चैंपियंस के बीच खेला गया। यह मुकाबला ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ। छत्तीसगढ़ ने मुंबई की टीम को 58 रन से मात दी।इस मुकाबले में पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने 8 विकेट खोकर 231 रन बनाए। जतिन सक्सेना, सौरभ तिवारी और अशगर अफगान ने बेहतरीन पारियां खेलीं। जवाब में मुंबई चैंपियंस की टीम 9 विकेट गंवाकर 173 रन बनाए। मुंबई ने यह मुकाबला 58 रन से गंवा दिया है। जतिन सक्सेना ने 19 गेंद पर 57 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।बोर्ड फॉर वेटरन क्रिकेट इन इंडिया (BVCI) द्वारा आयोजित और 100 स्पोर्ट्स द्वारा मैनेज किए जा रहे इस टूर्नामेंट में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस मुकाबले में भी छत्तीसगढ़ के बल्लेबाजों के अलावा शादाब जकाती, मिलिंडा सिरीवरदन और कलीम खान ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।100 स्पोर्ट्स के फाउंडर श्री रवींद्र भाटी ने कहा, “आईवीपीएल के इस सीजन में कई रोमांचक मुकाबले देखकर काफी अच्छा लग रहा है। मैचों को देखकर फैंस का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है और खिलाड़ी भी इसमें बढ़–चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। आईवीपीएल में एक मुकाबला सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं है बल्कि यह एक प्लेटफॉर्म है जहां खिलाड़ी अपना खेल के प्रति पैशन दिखा सकते हैं।”पहले खेलते हुए छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने शानदार शुरुआत की और पावरप्ले में 70 से अधिक का स्कोर बनाया। पहले 6 ओवर में टीम ने 2 विकेट गंवा दिए थे। फिर 7 ओवर के बाद टीम का स्कोर था 3 विकेट पर 89 रन। यहां से सौरभ तिवारी ने पारी को आगे बढ़ाया और अशगर अफगान ने चौथे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 70 रन की पार्टनरशिप की। इसके बाद टीम ने जल्दी–जल्दी 3 विकेट गंवा दिए और स्कोर हो गया 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन। फिर अशगर अफगान ने 31 गेंद पर 59 रन बनाए और अमित मिश्रा ने अंत में 9 गेंदों में 30 रन बनाए। उनकी इस पारी के बदौलत छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 231 रन बनाए।232 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई चैम्पियंस ने पावरप्ले में तीन विकेट गंवा दिए थे। 7वें ओवर में अजय सिंह का भी विकेट गिर गया। इसके बाद टीम का स्कोर था 4 विकेट खोकर 58 रन। इसके बाद पीटर ट्रेगो ने कुछ हद तक पारी को संभाला लेकिन उसके बाद वो भी 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।फिर विजय सिंह और विश्वजीत सिंह सोलंकी ने पारी को सभाला और 81 रन की साझेदारी की। 16वें ओवर में विश्वजीत सिंह का विकेट गिर गया। यहां से मुंबई की पारी डगमगा गई। मुंबई चैम्पियंस का स्कोर 5 विकेट पर 135 से 9 विकेट पर 163 रन हो गया।छत्तीसगढ़ वॉरियर्स अपने अगले मुकाबले में तेलंगाना टाइगर्स का सामना करेगी। वहीं मुंबई चैंपियंस की टीम रेड कार्पेट दिल्ली के खिलाफ खेलेगी। यह दोनों मुकाबले ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मंगलवार को खेले जाएंगे।

Related Articles

Back to top button