GautambudhnagarGreater noida news

बाँजरपुर गांव के 5 खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुए रवाना।

बाँजरपुर गांव के 5 खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुए रवाना।

शफी मौहम्मद सैफी

बिलासपुर। ग्राम बाँजरपुर के पाँच खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में हुआ है। यह प्रतियोगिता 04 जनवरी से 07 जनवरी तक पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में आयोजित की जा रही हैं । बांजरपुर गांव के प्रधान प्रमोद प्रधान और कोच सुनील भाटी ने टीम को रवाना किया।जिला सचिव पप्पल गोस्वामी ने घोषणा करके खिलाडियों के नाम बांजरपुर के 5 खिलाड़ी प्राची ,नेहा ,अंकित ,विशाल ,प्रशांत और गहलोत इंटरनेशनल स्कूल के 2 खिलाड़ी अर्पित और विरल की जानकारी देते हुए बताया कि खिलाड़ियों के उत्तम प्रदर्शन के लिए इन खिलाड़ियों को मौका दिया दिया गया और इन खिलाड़ियों के कोच सुनील भाटी को बधाई देते हुए इस सूची प्रदान की ‌ कोच ने कहा यह खिलाड़ी अपने खेल में न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक कौशल का भी प्रदर्शन करते हैं, और हमें उम्मीद है कि वे राष्ट्रीय स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन करेंगे। जे.डी कान्वेंट स्कूल प्रबंध प्रमोद कुमार ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे छात्र राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। हम आशा करते हैं कि हमारे जिले के ये होनहार खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जीत का परचम लहराएंगे ।

Related Articles

Back to top button