GautambudhnagarGreater noida news

कम्पोजिट विद्यालय खानपुर में स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत समस्त अध्यापकों एवं विद्यालय के बच्चों द्वारा निकाली गांव में रैली

कम्पोजिट विद्यालय खानपुर में स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत समस्त अध्यापकों एवं विद्यालय के बच्चों द्वारा निकाली गांव में रैली

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। कम्पोजिट विद्यालय खानपुर में स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत समस्त अध्यापकों एवं विद्यालय के बच्चों द्वारा गांव में रैली निकली गयी तथा नामांकन के लिए अभिभावकों से सम्पर्क किया गया।इस अवसर पर नोडल शिक्षक उमेश राठी ने विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों से भी प्रत्येक बच्चें का प्रवेश विद्यालय में कराने हेतू सहयोग करने के अपील की।

जनसंपर्क करते हुए ग्रामवासियों को सरकारी विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताया। रैली के दौरान बच्चों ने उत्साहपूर्वक नारे लगाकर शिक्षा के महत्व को बताया। स्कूल चलो अभियान रैली में गांव के युवकों ने भी सहयोग किया। रैली के पश्चात् विद्यालय में परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम किया गया तथा सभी बच्चों को रिजल्ट कार्ड वितरण गया। कक्षा में पहला, दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका भारती श्रीवास्तव, नोडल शिक्षक उमेश राठी, पुरषोत्तम शर्मा, अर्चना श्रीवास्तव, मंजू शुक्ला, छाया मिश्रा, सविता, रीना सिंह, रकम, ममता शर्मा, गीता देवी, सुमित भाटी, हरेंद्र आदि मौजूद रहें.

Related Articles

Back to top button