अंतरराष्ट्रीय पहलवान जोंटी भाटी का सीनियर एशियाई चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन।
अंतरराष्ट्रीय पहलवान जोंटी भाटी का सीनियर एशियाई चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। रंजीत पहलवान ने बताया कि 15 मार्च को इंदिरा गांधी स्टेडियम दिल्ली में एशिया चैंपियनशिप ट्रायल का आयोजन हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हुए गौतम बुद्ध नगर के गांव जमालपुर के पहलवान जोंटी भाटी का चयन 97 किलो भार वर्ग में हुआ प्री क्वार्टर फाइनल में छत्रसाल स्टेडियम के दीपक चहल को हराया क्वार्टर फाइनल में पंजाब के साहिल को हराया और सेमीफाइनल में हरियाणा के प्रदीप को हराया और फाइनल में रेलवे के पहलवान विक्की हुडा को हराया और इस ट्रायल में देश के सभी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ओलंपियन पहलवानों ने भाग लिया इस चैंपियनशिप का आयोजन 25- 30 मार्च जॉर्डन अम्मान देश में होगा इससे पहले भी जोंटी भाटी ने जूनियर एशिया चैंपियनशिप में बहरीन देश में कांस्य पदक जीता था और हाल ही में पिछले साल अंडर 23 में स्वर्ण पदक जीत कर एशिया चैंपियन बने थे उसके अलावा भी जोंटी भाटी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप वर्ल्ड रैंकिंग में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं अपने देश में भी जोंटी भाटी ने लगभग सभी खिताब जीत चुके है जैसे कि भारत केसरी भारत कुमार यूपी केसरी नेशनल चैंपियन नेशनल गेम्स फेडरेशन कप जूनियर नेशनल अंडर 23 नेशनल में गोल्ड जीत चुके हैं जोंटी भाटी गौतम बुध नगर के पहले ऐसे पहलवान है जोकि भीम पहलवान अर्जुन अवॉर्डी के बाद सीनियर एशियाई चैंपियनशिप में जा रहे हैं रंजीत पहलवान ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में एक और खुशी की बात यह है कि अंतर्राष्ट्रीय रेफरी रवि गुर्जर जिले के एक ऐसे मात्र कोच हैं जो की राष्ट्रीय चैंपियन व एशिया व वर्ल्ड की ट्रायल में रेफरी की भूमिका निभा रहे हैं इस मौके पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह हिंद केसरी पहलवान जयप्रकाश ओलंपियन ओलंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त अर्जुन अवार्ड अलका तोमर उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष सुरेश उपाध्याय चतर सिंह गुरुजी योगी भाटी वनीष प्रधान जितेंद्र भाटी परीक्षित नागर ब्लॉक प्रमुख ईश्वर पहलवान अंतरराष्ट्रीय पहलवान राजेंद्र भाटी रविन्द्र भाटी राजेश भाटी विजेंद्र भाटी अमित भाटी सत्तन यादव जयवीर नागर बोबू पहलवान पवन भाटी एडवोकेट आदि लोगों ने बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की