GautambudhnagarGreater noida news

शारदा विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ आयोजन।

शारदा विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ आयोजन।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय में इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर प्रौद्योगिकी पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भूतपूर्व मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा,मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन के डायरेक्टर जनरल जीआर रवि, डिप्टी डायरेक्टर जनरल राधाचरण शाक्या,मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल आईपीएस सेठी, विश्वविद्यालय के चांसलर पीके गुप्ता, प्रो चांसलर वाईके गुप्ता ने दीप जलाकर सम्मेलन का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में भूतपूर्व मुख्य सचिव ने कहा कि भारत सरकार रिसर्च करने के लिए फंड दे रही है। आप अच्छे आइडिया लाएं उनपर काम करिए जो समाज और देश को आगे बढ़ाने में कार्य किया जा सके। देश में पासपोर्ट, गाडी चलाने के लाइसेंस आदि भी आनलाइन भरे जा रहे हैं। कई विभागों के कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट आनलाइन भरे जा रहे हैं। शिकायतें आनलाइन की जा सकती है। सभी विभागों कई बहुत सारी जानकारी आनलाइन उपलब्ध है। सूचना प्रौद्योगिकी हमारे कार्यबल, व्यावसायिक संचालन और सूचना तक व्यक्तिगत पहुँच के इतने बड़े हिस्से के लिए जिम्मेदार है कि यह हमारी दैनिक गतिविधियों का एक बड़ा हिस्सा बन जाती है।
इस दौरान वाइस चांसलर डॉ सिबाराम खारा, प्रो वाइस चांसलर डॉ परमानंद,पीआर डायरेक्टर डॉ अजीत कुमार, डॉ सुमन लता धर समेत प्रशासन और प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button