GautambudhnagarGreater noida news

एनआईईटी ग्रेटर नोएडा में आईईईई के साथ संयुक्त रूप से इंटरनेशनल कॉन्फ़्रेन्स “इमर्जिंग टेक्नॉलोजीज़ एंड इनोवेशन फॉर सस्टेनेबिलिटी-इमर्जिन-२४” का हुआ आयोजन

एनआईईटी ग्रेटर नोएडा में आईईईई के साथ संयुक्त रूप से इंटरनेशनल कॉन्फ़्रेन्स “इमर्जिंग टेक्नॉलोजीज़ एंड इनोवेशन फॉर सस्टेनेबिलिटी-इमर्जिन-२४” का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा।नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ग्रेटर नोएडा में एवं २० एवं २१ दिसंबर २०२४ को आईईईई के साथ संयुक्त रूप से इंटरनेशनल कॉन्फ़्रेन्स “इमर्जिंग टेक्नॉलोजीज़ एंड इनोवेशन फॉर सस्टेनेबिलिटी-इमर्जिन-२४” का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय चलने वाली अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ़्रेन्स में देश विदेश के शिक्षाविदों एवं विद्यार्थियों तथा उद्योग जगत की नामचीन हस्तियों ने प्रतिभाग किया।

इंटरनेशनल कॉन्फ़्रेन्स का उद्घाटन २० दिसंबर २०२४ को किया गया। इस अवसर पर भी अटल बिहारी बाजपेयी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के निदेशक श्रीनिवास सिंह मुख्य अतिथि के रूप में आईईईई के प्रतिनिधि आशीष कुमार सिंह तथा सतीश कुमार सिंह सम्मानीय अतिथि के रूप में, एनआईईटी के निदेशक डॉ विनोद एम कापसे, कॉन्फ़्रेन्स चेयर प्रोफ़ेसर पवन कुमार शुक्ला तथा प्रोफ़ेसर कुमुद सक्सेना, आयोजन समिति के सदस्य आदि उपस्थित रहे।कांफ्रेंस में देश विदेश से एक हज़ार से अधिक रिसर्च पेपर में आए थे जिनमें से 134 रिसर्च पेपर को चयनित किया गया है। कुल सात ट्रैक के अंतर्गत 22 टेक्निकल सेशंस आयोजित किए गए जिसमें प्रतिभागियों ने अपने प्रजेंटेशन दिये। उद्घाटन समारोह दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुआ तथा गणमान्य अतिथियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। एनआईईटी के निदेशक डॉ विनोद एम कापसे ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। इस कॉन्फ़्रेन्स के पहले दिन कीनोट उद्बोधन में यूनिवर्सिटी ऑफ़ माल्टा, माल्टा के प्रोफ़ेसर ललित गर्ग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के आधुनिकीकरण एवं सुधार की परिकल्पना अपने रिसर्च पेपर में प्रस्तुत की। टीसीएस से अपूर्व अग्रवाल, हेड सर्विस मैनेजमेंट ने इंडस्ट्री 4.0 के नए आयामों से परिचित कराया।कॉन्फ़्रेन्स के दूसरे दिन २१ दिसंबर २०२४ को की नोट उद्बोधन में टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सोफ़िया, बुल्गारिया में कंप्यूटर साइंस के प्रोफ़ेसर अगाथा मैनोलोवा ने हॉलोग्राफ़िक तकनीक के प्रयोग के नए आयाम प्रस्तुत किए। दूसरे कीनोट उद्बोधन में कैपजेमिनी के चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफ़िसर तथा एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट मुकेश कुमार जैन ने अपने विचार प्रस्तुत किये।
21 दिसंबर 2024 को कॉन्फ़्रेन्स के समापन समारोह में प्रो प्रभाकर तिवारी मुख्य अतिथि, प्रो अरुण कुमार सिंह तथा प्रो रफीक़ अहमद विशिष्ट अतिथि तथा प्रोफ़ेसर अगाथा मानलोवा सम्माननीय अतिथि के रूप में, एनआईईटी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट डॉ रमन बत्रा, एनआईईटी के निदेशक डॉ विनोद एम कापसे, प्रो पवन शुक्ला तथा प्रो कुमुद सक्सेना उपस्थित रहे। एनआईईटी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट डॉ रमन बत्रा ने इस इंटरनेशनल कॉन्फ़्रेन्स इमर्जिन-२४ की आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की तथा भविष्य में ऐसे और आयोजन करने की अपील की। डॉ रमन बत्रा ने आईईईई के प्रति अपना आभार प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि प्रो प्रभाकर तिवारी ने समारोह में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया एवं देश के विकास के लिए नई तकनीकों का प्रयोग एवं इनोवेशन के प्रयोग पर ज़ोर दिया।

Related Articles

Back to top button