amity university greater noidaGreater NoidaGreater noida news

एमिटी यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा में हुआ इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस और कांफ्रेंस क्वालिटी वर्कशॉप का आयोजन,25 देशों के रिसर्चर्स ने लिया हिस्सा

एमिटी यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा में हुआ इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस और कांफ्रेंस क्वालिटी वर्कशॉप का आयोजन,25 देशों के रिसर्चर्स ने लिया हिस्सा

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा।एमिटी यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा में तीन दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आईसी3आई और IEEE उत्तर प्रदेश सेक्शन की कांफ्रेंस क्वालिटी पर वर्कशॉप का भव्य आयोजन हुआ। इस तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस में लभभग 100 स्पीकर्स ने 35 से ज्यादा सेशन में अपने विचार साझा किए। इस कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि आईआईआईटी ग्वालियर के निदेशक, आईईईई के मेंटर एसएन सिंह थे, विशेष अतिथियों में मुख्य रूप से नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सोलर एनर्जी के महानिदेशक मोहम्मद रिहान, आईआईआईटी प्रयागराज के प्रोफेसर और उत्तर प्रदेश सेक्शन के पूर्व अध्यक्ष सतीश सिंह, एमएनएनआईटी के उत्तर प्रदेश सेक्शन के भूतपूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर आशीष कुमार सिंह, आईआईटी कानपूर के प्रोफेसर जे रामकुमार, डीन अरुण सिंह, प्रो प्रभाकर तिवारी एवं अन्य सैकड़ों शिक्षाविद उपस्थित रहे। प्रोफेसर एस एन सिंह ने अपने सम्बोधन में शोध कार्यों की गुणवत्ता पर जोर दिया और एमिटी के महानिदेशक को ऐसे बड़े कार्यक्रम के आयोजन के लिए सम्मानित किया। उन्होंने कहा की इस तरह के कांफ्रेंस से नवाचारों में तेजी आती है। प्रोफेसर रिहान ने देश में सौर ऊर्जा पर हो रहे नए शोध से लोगो को अवगत कराया। प्रोफेसर सतीश सिंह ने कांफ्रेंस क्वालिटी की वर्कशॉप में लोगो को सफल कांफ्रेंस के आयोजन की बारीकियों से अवगत कराया।

इस मौके पर एमिटी यूनिवर्सिटी के महानिदेशक प्रोफेसर अजय राणा ने इस कॉन्फ्रेंस के नतीजे के बारे में बात करते हुए कहा कि इस तरह के कॉन्फ्रेंस से देश में शोध कार्यों की गुणवत्ता बढ़ेगी। उन्होंने आईईईई यू पी सेक्शन को धन्यवाद देते हुए कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि एमिटी यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा को इस कॉन्फ्रेंस के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई।कांफ्रेंस क्वालिटी पर वर्कशॉप का आयोजन IEEE उत्तर प्रदेश सेक्शन द्वारा किया गया जिसे IEEE रीजन १० ने प्रायोजित किया। बता दें की IEEE इंजीनियरिंग के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी संस्था है। प्रोफेसर आशीष कुमार सिंह ने कांफ्रेंस की गुणवत्ता को बनाये रखने की बारीकियों से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर वरुण काकर ने किया। इस अवसर पर इंजीनियरिंग क्षेत्र में सक्रिय महिलाओं के लिए भी आईईईई उत्तर प्रदेश सेक्शन के वाई द्वारा एक मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थानो के दर्जनों महिलाओं ने हिस्सा लिया और आईईईई के बारे में जाना।इस कार्यक्रम में आस पास के कॉलेज, इंस्टिट्यूट और आईईईई यू पी सेक्शन के कई प्रमुख सदस्य, सैकड़ों शोधार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button